South Africa के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का एलान, बुमराह-पांड्या की वापसी; गिल की फिटनेस पर सस्पेंस

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ के लिए भारत की 15-सदस्यीय टीम घोषित की गई है. सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे और शुभमन गिल उप-कप्तान, बशर्ते उन्हें BCCI COE से फिटनेस क्लियरेंस मिल जाए. टीम में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. बल्लेबाज़ी, स्पिन व पेस—तीनों विभागों में संतुलित विकल्पों के साथ यह स्क्वाड मजबूत दिखाई देता है.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 3 Dec 2025 6:11 PM IST

India's squad for T20I series against South Africa announced: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है, हालांकि उनकी उपलब्धता BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी.

टीम में युवा और अनुभव का संतुलन दिखता है. अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे उभरते खिलाड़ी अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं, जबकि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी मैच-विनर्स टीम की कोर स्ट्रेंथ होंगे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दो विकेटकीपर को टीम में किया गया शामिल 

दो विकेटकीपर, जितेश शर्मा और संजू सैमसन, को टीम में शामिल किया गया है, जिससे मध्यक्रम और फिनिशिंग विकल्प मजबूत होंगे. गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को मौका दिया गया है.

टीम में होंगे तीन स्पिनर

स्पिन अटैक की कमान कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के पास होगी. टीम प्रबंधन ने संकेत दिया है कि यह स्क्वाड T20 विश्व कप 2026 की रोडमैप रणनीति को भी ध्यान में रखते हुए चुना गया है.

Similar News