साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, इन नए खिलाड़ियों को मिला मौका
Ind Vs SA: अक्षर पटेल को भी इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. टीम में शामिल अन्य प्रमुख खिलाड़ी हैं - हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक और रिंकू सिंह.;
Ind Vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया का यह विदेश दौरा बीसीसीआई ने तय किया है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया है, जिसमें कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जबकि कुछ पुराने खिलाड़ियों को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई है. इस दौरे में कप्तानी की बागडोर एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.
मयंक यादव, रियान पराग और शिवम दुबे नहीं होंगे शामिल
बीसीसीआई ने मयंक यादव, रियान पराग और शिवम दुबे को इस सीरीज के लिए टीम में न चुने जाने का कारण भी स्पष्ट किया है. मयंक यादव और शिवम दुबे दोनों ही चोटिल होने के कारण इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. जहां मयंक और शिवम इंजरी के कारण बाहर हैं, वहीं रियान पराग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रहकर अपने कंधे की चोट से उबर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, शिवम दुबे बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद ही टीम से बाहर हो गए थे.
यश दयाल को मिला मौका
टीम इंडिया में एक खास नाम जो चर्चा में है, वह है बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल का. यश को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते देखा गया था. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया था. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें टी20 टीम में शामिल कर लिया गया है. मयंक यादव की अनुपस्थिति के कारण यश दयाल को यह अवसर दिया गया है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी२० सीरीज के लिए टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, अवेश खान, यश दयाल।