टीम इंडिया के बॉलिंग कोच को भाते हैं ये भारतीय व्‍यंजन

ऐसे बहुत सारे विदेशी क्रिकेटर हैं जो भारतीय खानपान के बड़े फैन हैं और अब इस सूची में मोर्केल का नाम भी जुड़ गया है।;

गौतम गंभीर कुछ समय पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं। उन्होंने कोच के पद पर आते ही टीम के कोचिंग स्टाफ को भी बदल दिया था। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया था। ऐसे बहुत सारे विदेशी क्रिकेटर हैं जो भारतीय खानपान के बड़े फैन हैं और अब इस सूची में मोर्केल का नाम भी जुड़ गया है।

मोर्न मोर्कल ने बताया, कौन सा भारतीय व्‍यंजन है पसंद

मोर्ने मोर्केल ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि उन्‍हें डोसा, पूरी और कई अन्य चीजें बहुत पसंद हैं। उन्होंने अपने पसंदीदा भारतीय खाने को लेकर कहा, 'मुझे पूड़ी पसंद है। जहां तक ब्रेकफास्ट की बात है, मुझे डोसा खाना अच्छा लगता है। दूध, मलाई चिकन और नान भी मेरा पसंदीदा खाना है। मैं मानता हूं कि कोच होते हुए मुझे स्वस्थ आहार लेना चाहिए। इससे बाकी खिलाड़ी भी आपको फॉलो करेंगे।'

मोर्केल के सामने पहली चुनौती

भारत के गेंदबाजी कोच के तौर पर मोर्ने मोर्केल के सामने पहली चुनौती बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी। भारत-बांग्लादेश की 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी। याद दिला दें कि मोर्केल अपने पिता की तबीयत बिगड़ने के चलते श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के रह चुके हैं कोच

बता दें, मोर्केल इससे पहले IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच रह चुके हैं जहां उन्होंने टीम इंडिया का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों के साथ काम किया है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स में उन्होंने गौतम गंभीर के साथ काम करने का अनुभव भी प्राप्त किया था। माना जा रहा है कि वही अनुभव अब भारत के गेंदबाजी अटैक को मजबूती देने का काम करेगा। मोर्केल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्हें 500 से भी अधिक विकेट लेने का अनुभव प्राप्त है।

कहां-कहां होने हैं मैच?

भारत-बांग्‍लादेश का पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। बात करें सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की तो यह 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

Similar News