भारत ने रिकॉर्ड तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी, लेकिन पाकिस्तान की हो रही जमकर किरकिरी; शोएब अख्तर ने भी नहीं बख्शा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के पुरस्कार वितरण समारोह में गैरमौजूदगी को लेकर लेकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कड़ी आलोचना की है. अख्तर ने कहा कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन मैंने देखा कि पीसीबी का कोई प्रतिनिधि यहां मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था, फिर भी हमारा कोई नुमाइंदा ट्रॉफी देने के लिए यहां नहीं था. यह मेरी समझ से परे है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 10 March 2025 3:57 PM IST

Shoaib Akhtar On PCB: भारत ने 9 मार्च 2025 को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. कप्तान रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जबकि रचिन रविंद्र को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया. सफेद ब्लेजर पहने भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई. हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हो रही है. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की कड़ी आलोचना की है.

असल, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के पुरस्कार वितरण समारोह में पीसीबी के अधिकारी मौजूद नहीं थे. इसे लेकर अख्तर अख्तर ने पीसीबी की आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'भारत आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन है, लेकिन मैंने देखा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि यहां मौजूद नहीं था.'

'पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था'

अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था, फिर भी हमारा कोई नुमाइंदा ट्रॉफी देने के लिए यहां नहीं था. यह मेरी समझ से परे है. कृपया इस पर विचार करें, यह विश्व मंच है, लेकिन दुख की बात है कि मैंने यहां कोई पीसीबी सदस्य नहीं देखा.

क्यों पैदा हुआ विवाद?

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद, जो चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट निदेशक भी हैं, दुबई में मौजूद थे, लेकिन उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार मंच पर नहीं बुलाया गया. वहीं, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी स्वास्थ्य कारणों से फाइनल में शामिल नहीं हो सके.  समारोह के दौरान, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव देवजीत सैकिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक रोजर टूसे मंच पर उपस्थित थ, लेकिन मेजबान पाकिस्तान का कोई भी प्रतिनिधि मंच पर नहीं था, जिससे यह विवाद पैदा हुआ.

ये भी पढ़ें :फैन्स का सपोर्ट और विश्वास ही हमारी ताकत है... चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बोले रोहित शर्मा, राहुल-चक्रवर्ती पर क्या कहा?

भारत ने जीती लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी

बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत के सामने फाइनल में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. यह भारत की लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है. इससे पहले, जून 2024 में टीम ने टी-20 वर्ल्डकप पर कब्जा जमाया था. 

Similar News