साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से दूसरा वनडे जीता, मार्करम का शतक- ब्रीट्जके-ब्रेविस की फिफ्टी; 358 रन बनाकर भी कैसे हार गया भारत?
IND Vs SA 2nd ODI Highlights: साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को 4 विकेट से हरा दिया. एडेन मार्करम ने शानदार शतक लगाया, जबकि मैथ्यू ब्रीट्जके और डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्धशतक जड़ा. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही, तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर आ गई है.;
IND Vs SA 2nd ODI Highlights: साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को 4 विकेट से हरा दिया. एडेन मार्करम ने शानदार शतक लगाया, जबकि मैथ्यू ब्रीट्जके और डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्धशतक जड़ा. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही, तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर आ गई है.
एडेन मार्करम ने 98 गेंदों पर 4 छक्के और 10 चौके लगाते हुए 110 रन बनाए. वहीं, ब्रीट्जके ने 68, जबकि ब्रेविस ने 54 रन बनाए. टेम्बा बावुमा ने भी 46 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा, क्विंटन डी कॉक ने 8 और मार्को यान्सन ने 2 रन बनाए. कॉर्बिन बॉश 29 और केशव महाराज 10 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, टोनी डी जॉर्जी 17 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि 1-1 विकेट हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मिला.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
रायपुर में खेले गए इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा गई. दोनों टीमों ने मिलकर जो रन बनाए, वह अब तक का इन दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा मैच-एग्रीगेट (700+ रन) बन गया, जिसने रांची में बने 681 रन के पुराने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (102) और रुतुराज गायकवाड़ (105) के शतकों की बदौलत विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी ऐतिहासिक अंदाज़ में लक्ष्य का पीछा करते हुए 362 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया, जो भारत के खिलाफ अब तक का संयुक्त रूप से सबसे बड़ा सफल रन चेज़ बन गया.
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत हालांकि खास नहीं रही और क्विंटन डी कॉक जल्दी आउट हो गए. इसके बाद एडेन मार्करम ने पारी को संभाला और कप्तान बावुमा व ब्रीट्ज़की के साथ अहम साझेदारियां कीं. मार्करम को 53 रन पर यशस्वी जायसवाल ने जीवनदान दिया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए महज़ 88 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया.
ब्रीट्ज़की और डेवाल्ड ब्रेविस ने लगाए अर्धशतक
मार्करम के आउट होने के बाद ब्रीट्ज़की और डेवाल्ड ब्रेविस ने चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की. दोनों ने अर्धशतक लगाए, लेकिन कोई भी मैच को खत्म नहीं कर सका. इसके बाद भारत को हल्की सी उम्मीद तब जगी जब यान्सन आउट हुए और डी ज़ॉर्ज़ी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए, लेकिन यह उम्मीद ज्यादा देर तक नहीं टिकी. कॉर्बिन बॉश ने जिम्मेदारी संभाली और केशव महाराज के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. पहले वनडे में जहां वह टीम को जीत नहीं दिला सके थे, वहीं रायपुर में उन्होंने दबाव में शानदार संयम दिखाया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका अब भारत के साथ मिलकर वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा (3 बार) 350+ रन चेज़ करने वाली टीम बन गई है.
IND-SA ODI में सबसे ज़्यादा इंडिविजुअल 100s
- 3 - जोहान्सबर्ग, 2001 (सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, गैरी कर्स्टन)
- 3 - मुंबई WS, 2015 (क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस, एबी डिविलियर्स)
- 3 - रायपुर, 2025 (विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, एडेन मार्करम)
बाहर/न्यूट्रल जगहों पर 350 से ज़्यादा ODI में सफल चेज़
- 370 - NED बनाम SCOT, डंडी, 2025
- 361 - ENG बनाम WI, ब्रिजटाउन, 2019
- 359 - AUS बनाम IND, मोहाली, 2019
- 359 - SA बनाम IND, रायपुर, 2025
- 352 - AUS बनाम ENG, लाहौर, 2025 CT
नीदरलैंड ने CWC 2023 क्वालिफायर में हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 375 रन बनाकर सुपर ओवर में जीत हासिल की थी.
ODI में SA के लिए 350 से ज़्यादा के सफल रन-चेज़
- 435 बनाम AUS, जोहान्सबर्ग, 2006
- 372 बनाम AUS, डरबन, 2016
- 359 बनाम IND, रायपुर, 2025
कोहली और गायकवाड़ के शतक पर फिरा पानी
साउथ अफ्रीका की इस जीत से कोहली और गायकवाड़ की बेहतरीन शतकीय पारी पर पानी फिर गया. इसके अलावा, कप्तान केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौके लगाते हुए नाबाद 66 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.