'कोहली-तेंदुलकर की जगह लेना आसान नहीं, लेकिन...' गिल का मुरीद हुआ इंग्लैंड का पूर्व क्रिकेटर, अपनी टीम को दे डाली बड़ी चेतावनी

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मार्क बुचर ने शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विराट कोहली के स्थान पर नंबर 4 की जिम्मेदारी शानदार ढंग से निभाई है. गिल की तकनीकी दक्षता और शांत मिजाज ने उन्हें सीरीज का हीरो बना दिया है, जिसमें उन्होंने अब तक 585 रन बनाए हैं. बुचर ने केएल राहुल की निरंतरता और यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी के जुनून की भी प्रशंसा की. उन्होंने इंग्लैंड को चेताया कि गिल और भारतीय मिडिल ऑर्डर के लिए मजबूत रणनीति बनानी होगी.;

( Image Source:  BCCI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 7 July 2025 8:20 PM IST

Mark Butcher on Shubman Gill: पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मार्क बुचर ने भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि गिल ने विराट कोहली जैसे दिग्गज की जगह नंबर 4 पर बेहतरीन अंदाज में संभाली है और जबरदस्त संयम और तकनीक के साथ बल्लेबाजी की है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में गिल अब तक 4 पारियों में 585 रन बना चुके हैं. उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

बुचर ने कहा, "भारतीय कप्तानी का दबाव दुनिया में सबसे ज्यादा है. विराट या सचिन जैसे खिलाड़ियों की जगह लेना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन गिल ने जिस सहजता से यह जिम्मेदारी निभाई है, वह काबिल-ए-तारीफ है." उन्होंने आगे जोड़ा, "गिल का खेल तकनीकी रूप से बहुत मजबूत है. उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की है, उससे लगता है कि वो इस सीरीज में कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं."

बुचर ने इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर इंग्लैंड को इस सीरीज में वापसी करनी है, तो उन्हें गिल और भारत के मिडिल ऑर्डर के खिलाफ एक ठोस प्लान बनाना होगा."

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की तारीफ

बुचर ने केएल राहुल की स्थिरता और तकनीक की तारीफ करते हुए कहा, "2021 में इंग्लैंड दौरे से लेकर अब तक राहुल ने दिखा दिया है कि वो टॉप ऑर्डर में फिट बैठते हैं. अगर उन्हें लगातार मौके मिलते रहे तो उनका औसत जल्द ही 40 के पार चला जाएगा." वहीं, यशस्वी जायसवाल को 'जेनरेशन टैलेंट' बताते हुए उन्होंने कहा, "जायसवाल की बल्लेबाजी के प्रति दीवानगी साफ झलकती है. कुमार संगकारा ने मुझे बताया था कि वो बल्लेबाजी को लेकर जुनूनी है. वो हर कंडीशन में सहज दिखते हैं और इस उम्र में ऐसा करना वाकई खास है."

नंबर 3 को लेकर स्पष्टता जरूरी

बुचर ने सुझाव दिया कि भारत को नंबर 3 पर किसी एक खिलाड़ी को तय करना चाहिए और उसे समय देना चाहिए. उन्होंने कहा, "नई गेंद का सामना करना हमेशा मुश्किल होता है. इसीलिए चयनकर्ताओं को यह तय करना होगा कि नंबर 3 पर किसे मौका देना है और उस पर भरोसा बनाए रखना होगा."

जायसवाल की शॉर्ट बॉल को लेकर संभावित कमजोरी पर बुचर ने कहा, "हां, शायद उसमें थोड़ी कमजोरी हो सकती है, लेकिन अभी तक इसका उसे नुकसान नहीं हुआ है. मुझे पूरा भरोसा है कि वो इस पहलू पर काम करेगा और जवाब भी देगा." 

बता दें कि  भारत के युवा खिलाड़ियों खासकर शुभमन गिल, राहुल और जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने खेल से दुनियाभर के दिग्गजों को प्रभावित किया है. आने वाले समय में ये तीनों खिलाड़ी भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ बन सकते हैं.

Similar News