Lord’s Test: ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई भारत की चिंता, क्या ध्रुव जुरैल उनकी जगह करेंगे बैटिंग? जानें क्या कहता है ICC का नियम
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत उंगली में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर हो गए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की. ICC नियमों के अनुसार, चूंकि यह सिर की चोट नहीं है, इसलिए जुरेल पंत की जगह बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते. BCCI ने बताया कि पंत की स्थिति पर मेडिकल निगरानी रखी जा रही है और उनकी वापसी की उम्मीद है.;
India Vs England Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर चल रहे हाई-वोल्टेज टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत उंगली में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर हो गए. मेडिकल ट्रीटमेंट के बावजूद वह दर्द में दिखे और पहले दिन का खेल खत्म होने तक वापस नहीं लौटे. दूसरे दिन भी वे मैदान से बाहर दिखाई दिए. उनकी जगह युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आए.
ऐसे में फैंस के बीच यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि अगर पंत चोटिल होने के चलते बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए तो क्या जुरेल उनकी जगह बैटिंग कर सकते हैं? आइए, जानते हैं कि इस बारे में आईसीसी का नियम क्या कहता है...
क्या है ICC का नियम ?
ICC के नियम के मुताबिक, कोई भी सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी तब तक बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी नहीं कर सकता जब तक वह ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ न हो. चूंकि पंत की चोट सिर से संबंधित नहीं है, इसलिए जुरेल को बैटिंग की अनुमति नहीं है. वह केवल फील्डिंग और विकेटकीपिंग कर सकते हैं.
पंत की फिटनेस पर BCCI का अपडेट
BCCI के अनुसार, पंत फिलहाल मेडिकल निगरानी में हैं और टीम सपोर्ट स्टाफ उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए है. टीम को उम्मीद है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और वे आगे मैच में बल्लेबाज़ी के लिए लौट सकते हैं.
सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में हैं पंत
गौरतलब है कि पंत सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक दो टेस्ट में चार पारियों में 385 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 85.5 का है, जो उनकी टीम में अहमियत को दर्शाता है.
दूसरे दिन बुमराह ने भारत को दिलाई बैक टू बैक तीन सफलता
दूसरे दिन बुमराह ने भारत को बैक टू बैक तीन सफलता दिलाई. उन्होंने बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स को आउट किया. अब तक वे 4 विकेट ले चुके हैं. रूट ने 104 और स्टोक्स ने 44 रन बनाए, जबकि वोक्स खाता भी नहीं खोल पाए. नीतीश कुमार रेड्डी ने 2, जबकि रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाए.