मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कर भारत ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे; पहली बार एक सीरीज में 4 बल्लेबाजों के 400 से अधिक रन
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा. भारत ने दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों के दम पर 425/4 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की. सुंदर ने अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी जड़ी. जडेजा और सुंदर अंत तक आउट नहीं हुए. इस मैच को ड्रॉ कराकर भारत ने इतिहास रच दिया है.;
India vs england 4th Test 2025 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. इसके साथ इंग्लैंड अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है. द ओवल में खेले जाने वाला पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच अब निर्णायक होगा. पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने के बाद, भारत ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की. शुभमन गिल (103) और केएल राहुल (90) की 188 रन की साझेदारी ने भारत को संकट से निकाला. बाद में रविंद्र जडेजा (107) और वाशिंगटन सुंदर (101) ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट से दूर रखा और भारत को सुरक्षित ड्रॉ की ओर ले गए.
भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद जब दूसरी पारी में भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन था, तभी मैच को दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति से ड्रॉ घोषित कर दिया गया. ड्रॉ के समय वाशिंगटन सुंदर 101 और रविंद्र जडेजा 107 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी हुई.
मैनचेस्टर टेस्ट की बड़ी बातें
- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली कोई भी टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में कभी टेस्ट नहीं जीत पाई है. उसे तीन मैचों में हार, जबकि नौ में ड्रॉ का सामना करना पड़ा.
- बैज़बॉल युग में इंग्लैंड के लिए एकमात्र पिछला ड्रा टेस्ट भी इसी स्थान (ओल्ड ट्रैफर्ड) पर हुआ था. यह मैच एशेज 2023 का चौथा टेस्ट था.
- यह पहली बार है कि चार भारतीय बल्लेबाजों (गिल, राहुल, पंत, जडेजा) ने एक टेस्ट श्रृंखला में 400 से अधिक रन बनाए हैं.
- वाशिंगटन सुन्दर ने इन चार टेस्ट मैचों में भारत की ओर से 11वां व्यक्तिगत शतक बनाया, जो किसी सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक है. इससे पहले भारत ने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर 11 शतक बनाए थे.
- यह पहली बार है, जब भारत ने किसी टेस्ट मैच की तीसरी या चौथी पारी में तीन शतक लगाए हैं. भारत की ओर से गिल, जडेजा और सुंदर ने सेंचुरी लगाई.
एक टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा सर्वाधिक 350+ स्कोर
- 7 - भारत बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)
- 6 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1920/21 (घरेलू)
- 6 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1948 (विदेश में)
- 6 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1989 (विदेश में)
बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास
बेन स्टोक्स को उनके पांच विकेट और शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वे पहले इंग्लिश कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज़ में 300+ रन बनाए और 15+ विकेट लिए. पिछले 40 वर्षों में यह डबल केवल एंड्रयू फ्लिंटॉफ (एशेज 2005) ने हासिल किया था.
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा POTM अवॉर्ड्स
- जो रूट - 13
- इयान बॉथम - 12
- बेन स्टोक्स - 12
- केविन पीटरसन - 10
- स्टुअर्ट ब्रॉड - 10
पहले दो विकेट शून्य पर गिरने के बावजूद 400+ का स्कोर बनाने वाली टीमें:
- 451/8d – भारत vs वेस्टइंडीज, चेन्नई, 1983
- 443/7d – वेस्टइंडीज vs भारत, कानपुर, 1958
- 425/4 – भारत vs इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2025
जडेजा का इंग्लैंड में दूसरा शतक
जडेदा ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया. यह इंग्लैंड में उनकी दूसरी सेंचुरी है. वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाते हुए सर्वश्रेष्ठ पारी खेली.
जब भारत ने 300+ रन की पहली पारी लीड के बाद तीसरी पारी में मैच बचाया:
- 476/4 (180 ओवर) vs न्यूज़ीलैंड, नेपियर, 2009
- 318/4 (148 ओवर) vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1979