IND vs BAN 1st Test Day-1: स्टंप के समय तक भारत ने बनाए 339 रन

मुकाबले में टाॅस जीतकर बांग्लादेश ने गेंदबाजी कर मेजबान भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया।;

चेन्नई के ऐतिहासिक एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच का बुधवार को पहले दिन का खेल समाप्त हो गया। मुकाबले में टाॅस जीतकर बांग्लादेश ने गेंदबाजी कर मेजबान भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। एक समय (144/6) तक बांग्लादेशी गेंदबाजों ने गेंदबाजी में सही काम किया लेकिन इसके बाद नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसने भारतीय खेमे को खुश कर दिया। अश्विन पहले दिन के स्टंप के समय मुकाबले में 112 गेंदों में 102* रन बनाकर नाबाद रहे।

रविंद्र जडेजा का मिला भरपूर साथ

अश्विन ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके साथ ही मैच में अश्विन ने 7वें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा (86*) के साथ मिलकर 195 रनों की अटूट साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया को ड्राइवर सीट पर बिठा दिया। यह चेन्नई के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 7वें विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। पहले दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने 80 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जडेजा (86*) और अश्विन (102*) रन बनाकर मौजूद हैं।

पहले दिन के खेल का ऐसा रहा हाल

दूसरी ओर, भारत की शुरुआत पहले सत्र में कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने पहले ही सेशन में कप्तान रोहित शर्मा (6), विराट कोहली (6) और शुभमन गिल (0) के विकेट सस्ते में गंवा दिए लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत (39) और यशस्वी जायसवाल (56) ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की और भारतीय पारी को कुछ समय के लिए संभाला।

जडेजा और अश्विन ने बनाए रखा कंट्रोल

पंत और जायसवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मैच में अपना कंट्रोल दिन का खेल खत्म होने तक बनाए रखा और विकेट नहीं गंवाया। दोनों ने अब तक 195 रन जोड़ लिए हैं। साथ ही गेंदबाजी में बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद को 4 और नाहिद राणा व मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला है।

Similar News