ट्रेविस हेड ने किया ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ डाला अपना ही बड़ा रिकॉर्ड; बुमराह भी चमके

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एडिलेड टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों की जमकर बखियां उधेड़ी. उन्होंने तूफान बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम पर 157 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 7 Dec 2024 5:05 PM IST

Travis Head Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में ट्रेविस हेड पूरे रंग में नजर आए. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उनकी तूफानी सेंचुरी के बल पर ऑस्ट्रेलिया फ्रंटफुट पर बैटिंग कर रहा है. हेड 140 रन बनाकर सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए. हालांकि, तब तक वे अपने काम को अंजाम दे चुके थे. भारत ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए थे. रिषभ पंत 28 और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त हासिल की. भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे. अपनी तूफानी पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

ये भी पढ़ें :Pink Ball Test: सबसे पहले कब खेला गया था डे-नाइट टेस्ट मैच, एडिलेड क्यों है ऑस्ट्रेलिया का किला?

डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक

ट्रेविस हेड ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने का ऐतिहासिक कारनामा किया है. उन्होंने इस मैच में केवल 111 गेंदों पर शतक जड़ दिया. इस मामले में उन्होंने अपना पिछले रिकॉर्ड ही तोड़ा है. हेड ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में 112 गेंदों पर, जबकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ एडिलेड में 125 गेंदों का सामना करते हुए शतक लगाया था.

ये भी पढ़ें :15 छक्के, 5 चौके... इस बल्लेबाज ने मचाया तहलका, 51 गेंदों पर ठोंक डाले 134 रन; टीम ने बनाया टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने एजबेस्टन में 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 139 गेंदों पर शतक लगाा था. वहीं, असद शफीक ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में 140 गेंदों पर सेंचुरी जमाई थी.

डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

ट्रेविस हेड डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने असद शफीक और दिमुथ करणारत्ने का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2-2 शतक लगाए हैं. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हैं. उन्होंने पिंक बाल टेस्ट में 4 शतक लगाए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा जहीर खान और मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड

विश्व के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैच में चार विकेट चटकाए. इसके साथ ही, उन्होंने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शमी ने 63 मैचों में 123 विकेट लिए थे, जबकि बुमराह ने 53 मैचों में 125 विकेट चटका चुके हैं. उनसे आगे इशांत शर्मा (130 विकेट), अनिल कुंबले (141 विकेट) और वसीम अकरम (146 विकेट) है. मुथैया मुरलीधरन ने 34 मैचों में 120 विकेट लिए थे.

एक साल में सबसे ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह ने एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुमराह के इस साल अब तक 54 विकेट हो चुके हैं, जबकि जहीर खान ने 2002 में 51 और 2010 में 47 विकेट चटकाए थे. पहले नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने 1983 में 75 और 1979 में 74 विकेट लिए थे. बुमराह ने 2018 में 48 विकेट चटकाए थे. शमी ने भी 2018 में 47 विकेट चटकाए थे.

Similar News