कंगाल पाकिस्तान के पास इतना पैसा कहां से आ गया? U19 एशिया कप जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये देंगे PM शरीफ

अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत को 191 रनों से हराने के बाद पाकिस्तान की जूनियर टीम को बड़ा इनाम मिला है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हर खिलाड़ी को 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये देने का एलान किया है. समीर मिन्हास की 172 रनों की पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान को खिताबी जीत दिलाई.;

( Image Source:  instagram/@asiancricketcouncil/ANI )

India Pakistan U19 Cricket Match: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को करारी शिकस्त देकर खिताब जीतने वाली पाकिस्तान की जूनियर क्रिकेट टीम पर इनामों की बारिश हुई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टीम के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर हर खिलाड़ी को 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (10 मिलियन PKR) नकद इनाम देने का ऐलान किया है. सोमवार को इस्लामाबाद में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री ने अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और अधिकारियों की मेजबानी की. समारोह के दौरान शहबाज शरीफ ने कहा कि देश को अपने युवा क्रिकेटरों पर गर्व है और उनका यह प्रदर्शन पाकिस्तान क्रिकेट का उज्ज्वल भविष्य दिखाता है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों के बड़े अंतर से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. इस जीत के बाद टीम को चारों तरफ से सराहना मिल रही है. टीम के मेंटर और मैनेजर सरफराज अहमद ने मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री के इनाम की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी को 10 मिलियन पाकिस्तानी रुपये दिए जाएंगे, जो लगभग 36 हजार अमेरिकी डॉलर के बराबर हैं. सरफराज ने कहा कि इन युवा खिलाड़ियों के साथ काम करना उनके लिए शानदार अनुभव रहा और उन्हें भरोसा है कि ये खिलाड़ी भविष्य में पाकिस्तान क्रिकेट की रीढ़ बनेंगे.




कोच शाहिद अनवर ने सटीक चयन प्रक्रिया को दिया जीत का श्रेय

मुख्य कोच शाहिद अनवर ने जीत का श्रेय लंबे समय की योजना और सटीक चयन प्रक्रिया को दिया. उन्होंने बताया कि टीम का गठन जून महीने में शुरू हुआ था, जब ट्रायल्स के बाद करीब 70 खिलाड़ियों को चुना गया और फिर धीरे-धीरे छंटनी कर 20 खिलाड़ियों की टीम बनाई गई. इन खिलाड़ियों को घरेलू स्तर पर 50 ओवर के मैच खेलने का मौका दिया गया, जिससे वे बड़े मंच के लिए तैयार हो सके.



समीर मिन्हास ने खेली 172 रनों की शानदार पारी

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. समीर मिन्हास ने 172 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच का रुख पूरी तरह पाकिस्तान के पक्ष में मोड़ दिया. इसके बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए भारतीय टीम को सिर्फ 156 रनों पर ढेर कर दिया. समीर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. समीर ने कहा कि यह पारी उनके लिए हमेशा यादगार रहेगी. उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य बड़ा स्कोर बनाना था और वे अपनी नैचुरल गेम खेलना चाहते थे.


आयुष म्हात्रे ने कहा- गेंदबाजी में निरंतरता की कमी रही

भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि फाइनल में उनकी टीम से कुछ गलतियां हो गईं. उन्होंने माना कि गेंदबाजी में निरंतरता की कमी रही. हालांकि, टूर्नामेंट कुल मिलाकर टीम के लिए सीखने वाला रहा. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टीम के सामूहिक प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत से हार के बाद टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों से खुलकर बातचीत की, जिसका असर फाइनल में देखने को मिला.

Similar News