'मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते...', भारत-पाक के बीच महामुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर्स क्या बोले?
भारत-पाकिस्तान की टीम के बीच कल शानदार मुकाबला खेला जाने वाला है. लोगों में कल के मैच को देखने की काफी उत्सुकता है. मीडिया से बातचीत के दौरान आम जनता समेत कई क्रिकेटर्स ने इंडिया की जीत की उम्मीद की है. हरभजन सिंह ने भी कहा भारत फेवरेट टीम है. इंडिया इस समय फॉर्म में है और बैटिंग और बॉलिंग अच्छी कर रही है.;
इस रविवार भारत-पाकिस्तान का शानदार मैच खेला जाने वाला है. दोनों टीमों के बीच का खेल देखने के लिए सिर्फ आम जनता ही एक्साइटेड नहीं है. बल्कि कई क्रिकेटर्स भी काफी एक्साइटेड हैं. इसी क्रम में उन्होंने मीडिया से दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच पर बातचीत की. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटनेशनल स्टेडियम में रविवार को महामुकाबला खेला जाने वाला है. दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर मैच की शुरुआत होगी.
'भारत की ही होगी जीत'
मीडिया से बातचीत के दौरान क्रिकेट फैन फैयाज अहम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस मैच में भारत की ही जीत होगी. ऐसा इसलिए क्योंकी हमारे पास विराट कोहली और कई शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास शानदार और एक मजबूत टीम है. भारत के पास विराट कोहली, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं.
इसी तरह एक अन्य फैन विकास शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम का ट्रैक रिकॉर्ड अगर देखा जाए तो बेशक हमारी टीम अच्छा ही परफॉर्म कर रही है. इसलिए यही उम्मीद है कि भारत बेहतर ही खेलेगा. उन्होंने कहा कि हमारे कई खिलाड़ी फॉर्म में हैं. हम पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत की उम्मीद कर रहे हैं..." फैंस की तरह दोनों टीमों का मैच देखने के लिए खुद क्रिकेटर्स भी एक्साइटेड हैं.
'क्रिकेट ही नहीं हॉकी भी देखा जाता'
पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी ने भी मैच को लेकर कहा कि दोनों टीमों के बीच कोई भी मैच हो फिर वो क्रिकेट, हॉकी ही क्यों न हो मैच को देखने में लोग इंटरेस्ट रखते हैं. कल होने मैच को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी टीम स्ट्रांग है. शानदार फॉर्म में है. इसलिए प्रदर्शन भी अच्छा होगा. हमें जीतने की पूरी उम्मीद है.
'मैं चाहता हूं पाकिस्तान की जीत हो'
इसी तरह पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा कि मैं तो ये चाह रहा हूं कि पाकिस्तान की जीत हो ऐसा इसलिए क्योंकी अगर ऐसा हुआ तो टूर्नामेंट और एक्साइटेड हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान बाहर हो गया, तो मुकाबले के लिए क्या बचेगा?" तेज बॉलर हरभजन सिंह की भी मैच पर प्रतिक्रिया सामने आई है.
'भारत की बल्लेबाजी-गेंदबाजी दोनों अच्छी है'
दरअसल हरभजन सिंह मैच देखने दुबई पहुंचे. उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि मैं यहां दोनों टीमों का मैच देखने ही आया हूं. उन्होंने कहा कि भारत फेवरेट है क्योंकी इंडिया की बल्लेबाजी और बॉलिंग दोनों अच्छी है. उन्होंने कहा कि हमने पिछला मैच भी जीता था. उसी अनुभव को लेकर हम आगे बढ़ेंगे. भज्जी ने कहा कि इस समय हर कोई ये कह रहा है कि कोहली ने रन नहीं बनाए. लेकिन मैं यह कहूंगा कि विराट कोहली के लिए रन बनाने का सबसे अच्छा मौका है. अगर वह कल शतक बना देगा तो हर कोई भूल जाएगा कि पिछले 4-5 महीनों में क्या हुआ...''