क्‍या फिर शुरू होंगे भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मुकाबले? जयशंकर के पाक दौरे के बाद लग रहे कयास

India, Pakistan open window: पाकिस्तान लगातार भारत से उसके देश में आकर क्रिकेट खेलने का आग्रह करता रहा है, लेकिन सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई ने इसे कभी आगे नहीं बढ़ाया. अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर का पाकिस्तान दौरा से ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान की धरती पर दोनों देशों के बीच क्रिकेट फैंस को एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा.;

India-Pakistan Cricket
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

India, Pakistan open window: भारत और पाकिस्तान जब भी क्रिकेट अखाड़े में एक-दूसरे का मुकाबला करने उतरते हैं, तो न केवल एशिया बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी की नजर हार-जीत पर टिकी रहती है. स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा रहता है. ऐसे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर का पाकिस्तान दौरा दोनों देशों के बीच खेल में आई खटास को दूर कर सकता है.

एस जयशंकर और उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने 24 घंटे से भी कम समय में दो बार बात की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बातचीत को लेकर ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इन वार्ताओं में दोनों देशों के बीच किसी प्रकार के क्रिकेट संबंधों को फिर से शुरू करने के विचार की खोज की गई.

अगले साल फरवरी में हो सकता है महा-मुकाबला

रिपोर्ट में ये बताया गया कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट का पहला कदम अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी हो सकता है. इस बात पर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि भारतीय टीम इन मैचों के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं.

जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार की मुलाकात मंगलवार शाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आवास पर आयोजित रात्रिभोज में हुई. दोनों मंत्रियों ने हाथ मिलाने के बाद एक-दूसरे का अभिवादन किया और कुछ बातें की. रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी बातचीत क्रिकेट पर भी हुई थी, जिसे जयशंकर बहुत पसंद करते हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्री सैयद मोहसिन रजा नकवी को भी इस बातचीत में शामिल किया गया, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

क्रिकेट करेगा संबंधों में सुधार

बातचीत के बाद इस बात पर विचार किया जा रहा है कि किसी तरह के क्रिकेट संबंधों को फिर से शुरू किया जाए और भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना भी है. एक संभावित अवसर चैंपियंस ट्रॉफी है. इसकी मेजबानी पाकिस्तान 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक करेगा.

पीसीबी अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा और भारत से मैचों के लिए पाकिस्तान आने का आग्रह कर रहा है. अगर भारत जाता है तो यह 17 सालों में टीम का सीमा पार पहला दौरा होगा. द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए उनके व्यस्त कैलेंडर में बड़े बदलाव की आवश्यकता होगी. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के पास घर और विदेश में व्यस्त कार्यक्रम हैं.

पाकिस्तानी पक्ष से इस बार कोई भड़काऊ बयान नहीं आया और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जयशंकर पाकिस्तान के मेहमान हैं.

Similar News