IND vs SA: बादलों के साए में खेला जाएगा पहला टी20, जानें कैसा है मौसम का मिजाज

IND vs SA first t20 weather update: भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास है. हालांकि, डरबन का मौसम पहली ही भिड़ंत में खलल डाल सकता है.;

India Vs South Africa
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 8 Nov 2024 7:21 PM IST

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज एक बार फिर क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच लेकर आ रही है. इस चार मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाना है. दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भिड़ चुकी हैं, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. ऐसे में इस बार दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए फैंस में अलग ही उत्साह है. लेकिन डरबन का मौसम फैंस के लिए परेशानी का सबब बन सकता है क्योंकि मैच के दिन बारिश का पूर्वानुमान है.

डरबन में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम के पूर्वानुमानों के अनुसार, डरबन में 8 नवंबर को दिनभर बादल छाए रहेंगे, और बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मैच का आयोजन शाम 5 बजे (स्थानीय समयानुसार) किया जाएगा, लेकिन इस दौरान 46 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जो रात में बढ़कर 51 प्रतिशत तक जा सकती है. मैच के दौरान तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इस तरह, अगर बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला चलता रहा, तो मैच में बाधा आ सकती है. हालांकि, मौसम थोड़ा भी अनुकूल हुआ तो मैच में बारिश के कारण छोटा व्यवधान होने के बावजूद खेल संभव हो सकता है.

डरबन में भारत का पिछला अनुभव

डरबन का मैदान भारतीय टीम के लिए बारिश के कारण चुनौतीपूर्ण साबित हो चुका है. पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भी यहीं होना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका, और मैच रद्द कर दिया गया था. अंततः सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी. इस बार फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि मौसम अपना मिजाज न बदले और पूरा मैच देखने को मिले.

फैंस की उम्मीदें और रोमांच

भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के कारण फैंस में इस सीरीज को लेकर काफी उत्साह है. पिछले मैच में खिताबी जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास भी ऊंचा है, और फैंस को एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मौसम इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले को बाधित करेगा या फिर दर्शकों को पूरी तरह से खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.

Similar News