IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट ऋषभ पंत ने किया बड़ा ब्लंडर! ले बैठे ये गलत फैसला; मुश्किल में फंसी टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत एक भारी ब्लंडर कर बैठे. बल्लेबाजी के दौरान पंत के गलत फैसले पर फैंस भड़क रहे हैं. वहीं टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ने लगी है.;

( Image Source:  X/@CricCrazyJohns )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. दूसरे दिन टीम इंडिया की बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसके चलते अब कोच से लेकर टीम मैनेजमेंट तक पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं इस मैच में शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी के दौरान ऐसा फैसला ले लिया, जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए. बेहद अहम मौके पर पंत द्वारा लिया गया फैसला न सिर्फ हैरानी भरा था, बल्कि क्रिकेट एक्सपर्ट ने इसे सीधे-सीधे बड़ी नादानी करार दिया है. जिस स्थिति में भारतीय टीम थी, वहां ऐसा कदम उठाना बिल्कुल भी सही नहीं था.

गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले ही दबाव में थी और ऐसे में पंत की गलती ने मुश्किलें और बढ़ा दीं. भारत की खराब बल्लेबाजी और कप्तान के गलत डीआरएस ने मैच को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है.

भारत की खराब शुरुआत

दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत ठीक थी, लेकिन मध्यक्रम आते-आते विकेटों का पतन शुरू हो गया।. 65 रन पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा केएल राहुल के रूप में गिरा था. इसके बाद 119 रन तक पहुंचते-पहुंचते 6 विकेट धड़ाधड़ गिर गए. इससे साफ है कि भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया.

ऋषभ पंत के DRS पर मचा बवाल

टीम की हालत खराब थी और जिम्मेदारी कप्तान ऋषभ पंत के कंधों पर थी. वे नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन 8 गेंद पर सिर्फ 7 रन ही बना सके. मार्को यानसेन की गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. जिसपर साउथ अफ्रीका ने अपील की और अंपायर ने तुरंत पंत को आउट दे दिया. जिस पर पंत ने तुरंत डीआरएस ले लिया. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद ने बल्ले का अच्छा खासा किनारा. लिया था. ऐसे मामले में बल्लेबाज को सबसे पहले पता चलता है कि गेंद लगी है या नहीं. इसके बावजूद डीआरएस लेना फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट को समझ नहीं आया.

टीम इंडिया पर मंडराया फॉलो-ऑन का खतरा

भारत के 150 रन भी पूरे नहीं हुए थे और 7 विकेट गिर चुके थे. ऐसे में टीम की प्राथमिकता अब मैच जीतने की बजाय फॉलो-ऑन बचाना है. सीरीज में पहले ही पीछे चल रही टीम अगर यह टेस्ट भी हारती है, तो क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है.

Similar News