IND vs SA 2nd ODI: हर्षित राणा को लगा झटका, रांची वनडे में ये हरकत करना पड़ा भारी; ICC ने सुनाई सजा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को एक हरकत करना भारी पड़ गया. जिसके बाद अब आईसीसी ने हर्षित को सजा सुनाई है. पहले मैच में हर्षित ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. लेकिन साउथ अफ्रीका बल्लेबाज की तरफ इशारा करना उनको भारी पड़ गया.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 3 Dec 2025 1:30 PM IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है, लेकिन इस अहम मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा मुश्किल में फंस गए हैं. रांची में खेले गए पहले ODI के दौरान हुई एक घटना को लेकर ICC ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ICC ने हर्षित राणा को कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी ठहराते हुए आधिकारिक फटकार जारी की है और उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया है. तेज गेंदबाज के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनके आक्रामक सेलिब्रेशन ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया.

रांची ODI में हुई घटना बनी विवाद की वजह

पहले वनडे में हर्षित राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट झटके थे, लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट लेने के बाद उनका आक्रामक जश्न विराट मुसीबत बन गया. यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 22वें ओवर में हुई, जब हर्षित ने ब्रेविस को आउट करने के बाद डगआउट की तरफ उकसाने वाला इशारा किया.

ICC ने बताया उकसाने वाला व्यवहार

ICC ने अपने बयान में कहा कि हर्षित राणा को आर्टिकल 2.5 के तहत दोषी पाया गया है, जो ऐसी भाषा, हरकत या इशारों से संबंधित है जो आउट होने वाले बल्लेबाज को बेइज्जत या उत्तेजित कर सकता है. पैनल के अनुसार, राणा का यह व्यवहार विपक्षी खिलाड़ी के प्रति खेल भावना के खिलाफ माना गया.

मैच रेफरी का फैसला तुरंत माना

यह हर्षित राणा का पिछले 24 महीनों में पहला अपराध है उन्होंने अपनी गलती मानते हुए मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित सजा को तुरंत स्वीकार कर लिया. इसलिए किसी सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी. इस घटना की शिकायत फील्ड अंपायर जयरामन मदनगोपाल और सैम नोगाज़्स्की, थर्ड अंपायर रॉड टकर और फोर्थ अंपायर रोहन पंडित ने की थी.

Similar News