IND vs PAK: आखिर कब जीतेंगे? भारत ने नीदरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ा, 12वीं बार टॉस हारे रोहित शर्मा
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरी हैं. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है.;
पाकिस्तान और भारत के खिलाफ आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा लगातार 12वीं बार टॉस हार गए. इसके साथ ही, भारत ने नीदरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया. नीदरलैंड मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक लगातार 11 बार टॉस हारा था. भारत भी वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल के बाद से लगातार वनडे में टॉस हार रहा है.
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है, जहां चोटिल फखर जमां की जगह इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया. रोहित ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, इसलिए टॉस हारने से उन्हें थोड़ा नुकसान हुआ है.
ओपनर से होगी उम्मीद
भारतीय टीम को इस मैच में बेहतरीन शुरुआत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी. हालांकि, यह पाकिस्तान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आसान नहीं होगा. शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तेज रफ्तार गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. खासकर रोहित शर्मा को शाहीन की इनस्विंग डिलीवरी से सतर्क रहना होगा, क्योंकि 2021 टी20 विश्व कप और 2023 एशिया कप में शाहीन ने उन्हें जल्द ही पवेलियन भेज दिया था.
विराट-रोहित की जोड़ी कर सकती है कमाल
भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुभवपूर्ण जोड़ी बड़ी भूमिका निभा सकती है, जबकि पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने का दम रखते हैं. इसके अलावा, नसीम शाह अपनी विविधताओं से भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. यह मुकाबला भारत के स्टार बल्लेबाजों और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के बीच जबरदस्त टक्कर वाला होगा.
तीन बार जीत चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पिछले तीन मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है. 2024 टी20 विश्व कप में न्यूयॉर्क, 2023 वनडे विश्व कप में अहमदाबाद और 2023 एशिया कप में कोलंबो में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. भारतीय टीम इस लय को बरकरार रखते हुए आज के मुकाबले में चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी.