रोहित और गंभीर की रणनीति पर भड़के पूर्व दिग्गज, बोले- कोहली का बचाव नहीं करूंगा

Ind Vs NZ: दिनेश कार्तिक का यह बयान टीम इंडिया की बैटिंग रणनीति पर एक गंभीर सवाल उठाता है. क्या कोहली को तीसरे स्थान पर भेजना सही था?;

Gautam Gambhir

Ind Vs NZ: टीम इंडिया के क्रिकेट मैदान पर कई बार खिलाड़ियों के बैटिंग क्रम और रणनीतियों को लेकर चर्चाएं होती हैं, और हाल ही में ऐसी ही एक चर्चा दिनेश कार्तिक के बयान को लेकर गरमाई हुई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठने लगे थे, जब विराट कोहली को तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. आमतौर पर नंबर-4 पर खेलने वाले कोहली को इस बदलाव ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी, और इस बदलाव को लेकर दिनेश कार्तिक ने सीधे तौर पर कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति पर सवाल उठाए.

पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एक मीडिया चर्चा के दौरान साफ तौर पर कहा, "मैं विराट कोहली का बचाव नहीं कर रहा हूं. उनके पास दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक होने की काबिलियत है. लेकिन मैं अगर किसी बल्लेबाज को सही क्रम पर बल्लेबाजी के लिए रखूंगा, तो उसे उसी स्थान पर भेजूंगा जहां वह सबसे ज्यादा प्रभावी होता है." कार्तिक ने यह बयान उस वक्त दिया जब कोहली को नंबर-3 पर भेजे जाने का मुद्दा उठा. कार्तिक ने इसे एक गलत फैसला करार देते हुए कहा कि कोहली का सही स्थान नंबर-4 ही है, खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में.

कोहली की पोजिशन पर कार्तिक ने खड़े किए सवाल?

दिनेश कार्तिक ने कहा कि कोहली वनडे में नंबर-3 पर खेलते हैं और टी20 में ओपनिंग करते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में स्थिति अलग होती है. टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियां ज्यादा होती हैं और कोहली का नंबर-4 पर खेलना उनके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. कार्तिक ने अपने बयान में यह भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट में गेंद की मूवमेंट का कम होना और अन्य तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कोहली को तीसरे स्थान पर भेजना सही नहीं है.

'नंबर-3 पर राहुल को भेजो'

दिनेश कार्तिक ने यह सुझाव भी दिया कि नंबर-3 पर विराट कोहली की जगह केएल राहुल को प्रमोट करना बेहतर होता. उन्होंने गंभीर और रोहित की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोहली को खुद इस फैसले का विरोध करना चाहिए था और उन्हें अपने पुराने स्थान पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. कार्तिक के मुताबिक केएल राहुल इस क्रम के लिए ज्यादा उचित विकल्प होते और उनके आंकड़े भी इस बात को साबित करते हैं.

रोहित और गंभीर ने की गलती?

दिनेश कार्तिक के इस बयान ने टीम की रणनीति पर एक नई बहस छेड़ दी है. रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की इस फैसले की आलोचना करते हुए कार्तिक ने यह साफ किया कि वह कोहली का बचाव नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक सही रणनीति की बात कर रहे हैं. उनका मानना है कि टीम को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों को उनके सही क्रम पर खेलने देना चाहिए, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें.

Similar News