7 चौके और 1 छक्का! डेवोन कॉन्वे और टिम सेफर्ट ने अर्शदीप सिंह को दिन में दिखाए तारे, 2 ओवर में ठोके 36 रन
IND vs NZ 2nd T20I में न्यूजीलैंड के ओपनर्स डेवोन कॉन्वे और टिम सेफर्ट ने अर्शदीप सिंह को बुरी तरह निशाने पर लिया. अर्शदीप के सिर्फ 2 ओवर में 36 रन पड़े, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. पहले ओवर में कॉन्वे ने 18 रन ठोके, जबकि दूसरे ओवर में सेफर्ट ने लगातार चार गेंदों पर चौके जड़ दिए। कीवी जोड़ी ने महज 3.2 ओवर में 43 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को तूफानी शुरुआत दिलाई.;
IND Vs NZ 2nd T20I, Arshdeep Singh Bowling: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, डेवोन कॉन्वे और टिम सेफर्ट ने कीवी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. उन्होंने महज 3.2 ओवर में 43 रन जोड़ दिए. इस दौरान दोनों ने अर्शदीप सिंह को जमकर निशाने पर लिया.
अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में डेवोन कॉन्वे ने 3 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 18 रन बटोर लिए. वहीं, उनके दूसरे ओवर में टिम सेफर्ट ने लगातार 4 गेंदों को चौके के लिए भेजा. कॉन्वे ने 19 और सेफर्ट ने 24 रन बनाए.
अर्शदीप सिंह का पहला ओवर (स्ट्राइक पर कॉन्वे)
- पहली गेंद- 0 रन
- दूसरी गेंद- 4 रन
- तीसरी गेंद- 4 रन
- चौथी गेंद- 0 रन
- पांचवीं गेंद- 6 रन
- छठी गेंद- 4 रन
अर्शदीप सिंह का दूसरा ओवर
- पहली गेंद- 1 रन (सेफर्ट)
- दूसरी गेंद- 1 रन (कॉन्वे)
- तीसरी गेंद- 4 रन (सेफर्ट)
- चौथी गेंद- 4 रन (सेफर्ट)
- पांचवीं गेंद- 4 रन (सेफर्ट)
- छठी गेंद- 4 रन (सेफर्ट)
भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चकवर्ती. अक्षर पटेल को चोट की वजह से टीम से बाहर किया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है.