35 गेंद, 84 रन और टूट गया सूर्यकुमार यादव का बड़ा रिकॉर्ड! T20I के नया सुपरहिटर अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी से रचा इतिहास

India vs New Zealand 1st T20I: नागपुर में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि मैदान से लेकर रिकॉर्ड बुक तक सब हिल गए.;

( Image Source:  BCCI )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 21 Jan 2026 9:51 PM IST

Abhishek Sharma Fifty in Ind vs NZ 1st T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में अभिषेक शर्मा ने तूफानी फिफ्टी जड़ा. उन्होंने महज 35 गेंद में 84 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक ने कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. अब वे अब T20I में 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज़्यादा बार 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

अभिषेक शर्मा ने 8 बार T20I में 25 या उससे कम गेंदों में फिफ्टी जड़ी है, जबकि सूर्यकुमार यादव ने ऐसा 7 बार किया है. उनके अलावा, फिल साल्ट और एविन लुईस ने भी 7-7 बार यह कारनामा किया है.

T20I में 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज़्यादा बार 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • 8 -अभिषेक शर्मा
  • 7 -फिल साल्ट
  • 7- सूर्यकुमार यादव
  • 7- एविन लुईस

अभिषेक शर्मा ने डेब्यू के बाद से पहले 6 ओवर में जड़े सबसे ज्यादा छक्के

अभिषेक शर्मा ने अपने डेब्यू के बाद से टी-20 इंटरनेशनल में पहले 6 ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. उनके आसपास भी कोई नहीं है.

अभिषेक शर्मा के डेब्यू के बाद पहले 6 ओवर में सबसे ज़्यादा T20I छक्के

  • 49- अभिषेक शर्मा (गेंद/छक्का 8.6)
  • 28- साहिबजादा फरहान (15.0)
  • 25- ब्रायन बेनेट (21.4)
  • 24 - शाई होप (11.7) 

सूर्या ने बनाए 32 रन

अभिषेक के अलावा, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32, संजू सैमसन ने 10 , ईशान किशन ने 8 और हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए. वहीं, शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए. रिंकू सिंह ने महज 20 गेंद में 44 रन जड़ दिए. 

तीसरे विकेट के लिए अभिषेक- सूर्या के बीच 99 रन की पार्टनरशिप

अभिषेक और सूर्या के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 99 रन की पार्टनरशिप हुई. इसके अलावा, अभिषेक ने सैमसन के साथ पहले विकेट के लिए 11 गेंद में 18, ईशान किशन के साथ दूसरे विकेट के लिए 6 गेंद में 9 रन और चौथे विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ 8 गेंद में 23 रन की साझेदारी की. 

Similar News