IND vs ENG: बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी, लेकिन नहीं मिला किसी का साथ; डकेट-पोप ने इंग्लैंड को कराई वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए, लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिला. इंग्लैंड की पारी में डकेट और पोप ने मौके का फायदा उठाकर टीम को स्थिरता दी. भारत ने गिल की पारी और पंत के शतक के दम पर 471 रन बनाए, लेकिन आखिरी 7 विकेट सिर्फ 41 रन में गिर गए. दिन के अंत तक इंग्लैंड 209/3 पर पहुंच चुका है और मुकाबला संतुलन में आ गया है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 Jun 2025 12:32 AM IST

IND vs ENG 1st Test Day 2 highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी क्लास फिर एक बार साबित की.  उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए  13 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए.  बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों से 35.3 फीसदी फॉल्स शॉट्स निकलवाए, जबकि बाकी भारतीय तेज गेंदबाज़ 24.6% फॉल्स शॉट्स के बावजूद एक भी विकेट नहीं निकाल सके. बुमराह को जिस समर्थन की जरूरत थी, वो उनके साथी गेंदबाजों से नहीं मिला. इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप ने शानदार शतक जड़ा. वहीं, बेन डकेट ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

इंग्लैंड की वापसी

जहां भारत ने पहले 471 रन बनाकर खुद को मज़बूत स्थिति में रखा था, वहीं दूसरे दिन इंग्लैंड ने संतुलन हासिल कर लिया.  उसने स्टंप्स के समय  भारत ने सुबह शानदार शुरुआत की, गिल ने 147 रन पूरे किए और पंत ने शतक के बाद जमकर जश्न मनाया, लेकिन इसके बाद भारत की पारी अचानक 41 रन के अंदर 7 विकेट गंवाकर 471 पर ढेर हो गई.

बुमराह का कहर

इंग्लैंड की पारी शुरू होते ही बुमराह ने क्रॉली को स्विंग से उड़ा दिया. क्रॉली ने 4 रन बनाए.  बेन डकेट को बुमराह ने  दो बार आउट करने का मौका बनाया, लेकिन कैच टपक गए. डकेट ने इसका पूरा फायदा उठाया और 62 रन बनाए. ओली पोप पोप भी शुरुआत में असहज नजर आए, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी हुई और पिच सपाट हुई, वो सहज हो गए. वे 100 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. 

बुमराह ने रूट से फॉल्स शॉट निकलवाया, और ब्रुक को भी आउट किया, लेकिन बदकिस्मती से नो-बॉल की वजह से वो विकेट नहीं मिला.    दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन का स्कोर बना लिया और खुद को मुश्किल स्थिति से निकाल कर गेम को संतुलन में ला खड़ा किया है. कल का दिन निर्णायक हो सकता है, क्योंकि अब बॉल पुरानी हो चुकी है और पिच बल्लेबाज़ों के लिए आसान होती जा रही है.

ऋषभ पंत ने जड़ा सातवां शतक

इससे पहले, भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपना सातवां और इंग्लैंड में तीसरा शतक लगाया. उन्होंने 178 गेंद पर 134 रन बनाए, जिसमें 6 गगनचुंबी छक्के और 12 चौके शामिल रहे. पंत ने धोनी के 6 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. वे अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं.

147 रन पर आउट हुए कप्तान शुभमन गिल

कप्तान शुभमन गिल 147 रन बनाकर आउट हुए. वे विजय हजारे का कप्तानी डेब्यू में बनाए गए नाबाद 164 रन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. हालांकि, सुनील गावस्कर और विराट कोहली को उन्होंने जरूर पीछे छोड़ा.

बेन स्टोक्स और जोश टंग को 4-4 विकेट

इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग को 4-4 विकेट मिले. वहीं, शोएब बशीर और ब्रेडन कार्स को 1-1 विकेट मिला. 

Similar News