IND Vs BAN: कानपुर टेस्‍ट में कोहली तोड़ पाएंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड?

चेन्नई में बांग्लादेश को 4 दिन के अंदर चित करने के बाद अब कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की बारी है।;

( Image Source:  ANI )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 12 Dec 2025 12:52 PM IST

चेन्नई में बांग्लादेश को 4 दिन के अंदर चित करने के बाद अब कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की बारी है। सवाल है कि कानपुर में भारत का रिकॉर्ड कैसा है? विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा है? क्या कानपुर में विराट कोहली उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स की बलि चढ़ा सकते हैं जिसके बेहद पास वह खड़े हैं? इन सवालों का जवाब जानने के लिए जरूरी है कानपुर टेस्ट से जुड़ा आंकड़ों का पूरा खेल समझना।

कानपुर में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

कानपुर में भारत ने अब तक 23 टेस्ट खेले हैं जिसमें 7 जीते और 3 हारे हैं यानी 13 टेस्ट यहां ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने यहां पहले कोई टेस्ट नहीं खेला है। अब सवाल है कि जो 23 टेस्ट भारत ने कानपुर में खेले, उसमें से कितने विराट कोहली ने वहां खेले हैं। इसका जवाब है सिर्फ 1 टेस्ट मैच। कानपुर में कोहली ने इकलौता टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 27 रन बनाए थे। विराट ने तब पहली पारी में 9 रन और दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे।

विराट का प्रदर्शन नहीं रहा अच्‍छा

अब कानपुर में किंग कोहली के इस प्रदर्शन के साथ तो उम्मीद कतई नहीं की जा सकती कि वह रिकॉर्ड तोड़ेंगे। मौजूदा सीरीज में खेले पिछले टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर बस 23 रन बनाए थे। बस एक उपलब्धि जो हासिल की, वह घरेलू मैदान पर 12,000 रन पूरे करने की रही।

कानपुर में किंग कोहली के नाम हो सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

सबसे पहला बड़ा रिकॉर्ड जो उभरकर सामने आता है, वह डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों को पीछे छोड़ने का है। फिलहाल, विराट के भी 29 टेस्ट शतक हैं लेकिन अगर वह कानपुर में शतक जमाते हैं तो ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे। दूसरा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर से जुड़ा है। कैच के मामले में उनके पास सचिन को पीछे करने का मौका होगा। सचिन ने टेस्ट में 115 कैच लपके हैं जबकि विराट ने अब तक 113 कैच लिए हैं। ऐसे में विराट 3 कैच पकड़ते ही सचिन से आगे निकल जाएंगे। इसके अलावा कोहली के पास कानपुर में 600 से कम पारियों में 27,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने का मौका है। इस रिकॉर्ड को बनाने से वह बस 35 रन दूर हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 623 पारियों में ऐसा किया था। विराट के पास टेस्ट क्रिकेट में 1,000 चौके जमाने का भी मौका है। इस उपलब्धि को वह कानपुर में अपना 7वां चौका लगाते ही हासिल कर सकते हैं। वहीं, विराट अगर कानपुर टेस्ट में 129 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ही ये रिकॉर्ड बना पाए हैं।

Similar News