पर्थ में भी विराट के साथ हो गया खेला, लगातार 10 पारियों में हुआ ये हाल, पुजारा ने बताई किंग से क्या हुई गलती?

Virat Kohli :फैंस को उम्मीद है कि अगली पारियों में विराट अपनी लय हासिल करेंगे और टीम इंडिया को मजबूती प्रदान करेंगे.इस प्रदर्शन ने सिर्फ विराट के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी भारतीय टीम के लिए सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या विराट अपने पुराने रंग में लौट पाएंगे? यह देखने वाली बात होगी.;

Virat Kohli
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 22 Nov 2024 2:18 PM IST

उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट कोहली का बल्ला फिर गरज उठेगा. यह वही जगह है, जहां 10 साल पहले विराट ने अपनी पहचान बनाई थी और हर बार अपनी फॉर्म पर उठते सवालों का जवाब रन बनाकर दिया था. लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली का संघर्ष जारी रहा. पहले ही दिन, पहले सेशन में, विराट महज 5 रन बनाकर आउट हो गए.

कप्तान का फैसला सही लेकिन प्रदर्शन कमजोर

22 नवंबर से शुरू हुए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. यह निर्णय पर्थ की उछालभरी पिच और पिछले आंकड़ों के हिसाब से सही था, क्योंकि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अक्सर फायदा हुआ है. लेकिन भारतीय बल्लेबाजी क्रम ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करता नजर आया. युवा ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल, जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेल रहे थे, खाता भी नहीं खोल सके.

10वीं बार हेजलवुड का शिकार बने विराट

पहले सेशन में जब भारत ने 12 रन पर 2 विकेट गंवा दिए, तो सारी उम्मीदें विराट कोहली पर थीं. विराट शुरुआत में लय में नजर आए, लेकिन जॉश हेजलवुड की एक बाउंस लेती गेंद पर पहली स्लिप में कैच थमा बैठे. यह 10वीं बार था जब हेजलवुड ने विराट को आउट किया. सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर हेजलवुड अब विराट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं.

पुजारा ने बताई विराट की गलती

मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली के आउट होने की तकनीकी गलती पर खुलकर चर्चा की. पिछले दौरे तक भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे पुजारा इस बार टीम में शामिल नहीं हैं और स्टार स्पोर्ट्स के लिए हिंदी कॉमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि विराट ने इस पारी में क्रीज से बाहर खड़े होकर बल्लेबाजी करने की कोशिश की. इस तकनीक का उद्देश्य शुरुआती स्विंग को नकारना और ड्राइव खेलने के जोखिम को कम करना था.

पुजारा ने कहा कि ड्राइव खेलना विराट की ताकत है, लेकिन क्रीज के अंदर रहकर यह शॉट खेलना ज्यादा आसान होता. क्रीज से बाहर खड़े होने की वजह से उनका संतुलन बिगड़ा, और इसी वजह से वह हेजलवुड की गेंद पर गलती कर बैठे.

फॉर्म की तलाश जारी

ऑस्ट्रेलिया में विराट का बल्ला पहले भी मुश्किल हालात में भारत को मैच जिताता आया है. लेकिन मौजूदा फॉर्म में उनकी यह पारी टीम के लिए एक और झटका साबित हुई. आने वाले दिनों में भारतीय टीम और विराट दोनों पर दबाव और बढ़ेगा. 

Similar News