MCG Test: ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 बल्लेबाजों की फिफ्टी, बुमराह ने चटकाए 3 विकेट; पहले दिन क्या-क्या हुआ?
MCG Test First Day Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमसीजी पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. आइए, पहले दिन की हाइलाइट्स पर एक नजर डालते हैं...;
Ind vs Aus MCG Test First Day Highlights: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली. पहले दिन स्टंप्स होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे. स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. वहीं, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर चल रही है. भारत ने पहला, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट मैच जीता था. वहीं, तीसरा मैच ड्रॉ रहा था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.
1- 19 साल के सैम कोंस्टास का दिखा जलवा
ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे मैच से अपना डेब्यू किया. उन्होंने बुमराह की गेंदों का भी डटकर सामना किया और उसे बाउंड्री पार कराया. कोंस्टास ने 65 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्हें रविंद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन की राह दिखाई.
2- उस्मान ख्वाजा और लाबुशेन ने फॉर्म में की वापसी
उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. ख्वाजा ने 57, जबकि लाबुशेन ने 72 रनों की पारी खेली. तीसरे टेस्ट में ख्वाजा ने पहली पारी में 21 और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे. वहीं, लाबुशेन ने पहली पारी में 12 और दूसरी पारी में 1 रन बनाए थे. दोनों का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है.
3- बुमराह ने हेड को किया क्लीन बोल्ड
ट्रेविस हेड पिछले तीनों टेस्ट में भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हुए थे. उन्होंने गाबा में पहली पारी में 152 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके पहले, एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक लगाया था. हालांकि, इस मैच की पहली पारी में वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. हेड अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
4- लगातार दूसरे शतक की तरफ बढ़े स्मिथ के कदम
स्टीव स्मिथ के फॉर्म में आने से ऑस्ट्रेलिया ने जरूर राहत की सांस ली होगी. उन्होंने गाबा टेस्ट में पहली पारी में 101 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में भी वे 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे दिन उनकी नजरें लगातार दूसरा टेस्ट शतक बनाने पर टिकी होंगी.स्मिथ रिकी पोंटिंग, डॉन ब्रैडमैन और ग्रेग चैपल के साथ उस समूह का हिस्सा बन गए, जिसने एमसीजी पर टेस्ट में 10 या उससे अधिक 50 से अधिक स्कोर बनाए हैं.
5- बुमराह ने चटकाए तीन विकेट
जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 21 ओवर में 7 मेडन फेंकते हुए 75 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने उस्मान ख्वाज, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को आउट किया.
6- कोहली-कोंस्टास विवाद
मैच में उस समय विवाद पैदा हो गया, जब कोहली और कोंस्टास आपस में टकरा गए. इसे लेकर रिकी पोंटिंग और माइकल वॉन ने कोहली की आलोचना की और उन्हें घटना के लिए जिम्मेदार बताया. आईसीसी मैच रेफरी ने कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है.
7- बुमराह ने फेंका अपना सबसे महंगा ओवर
सैम कोंस्टास ने 11वें ओवर में बुमराह की गेंद पर 18 रन बटोरे. उन्होंने ओवर में 1 छक्का और दो चौके लगाया. यह बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर रहा. इससे पहले, उन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर एक ओवर में 16 रन दिए थे.