IND vs AUS: भारत के साथ हुआ धोखा, थर्ड अंपायर ने केएल राहुल को दिया गलत आउट, सोशल मीडिया पर बवाल

IND vs AUS : केएल राहुल के इस विवादास्पद आउट होने से न केवल भारत को नुकसान हुआ बल्कि क्रिकेट की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो गए. अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या ICC कोई कदम उठाते हैं या नहीं.;

Kl Rahul
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 22 Nov 2024 1:50 PM IST

IND vs AUS :बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मुकाबला विवादों में घिर गया है. पर्थ में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया. इस बीच, केएल राहुल का आउट होना चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया.

दरअसल, थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने राहुल को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करार दिया. हालांकि, रिप्ले देखने पर साफ हुआ कि गेंद उनके बैट से नहीं बल्कि बैट-पैड के संपर्क में आई थी. स्निकोमीटर में भी इस घटना की पुष्टि हुई, लेकिन अंपायर ने बिना पूरी जांच-पड़ताल किए ही राहुल को पवेलियन लौटने का निर्देश दे दिया. इस फैसले ने भारतीय फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर दिया.

तकनीक के इस्तेमाल पर उठे सवाल

जब गेंद के बैट के पास से गुजरने का वीडियो देखा गया, तो स्निकोमीटर में किसी हरकत का पता नहीं चला. लेकिन दूसरे एंगल से स्पष्ट हुआ कि जब बैट और पैड के बीच संपर्क हुआ, तभी स्निको में हलचल दर्ज हुई. इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने जल्दबाजी में फैसला सुनाया और इस विवाद को जन्म दे दिया.

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

इस घटना के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अंपायर पर पक्षपात के आरोप लगाए. ट्विटर पर 360 डिग्री वीडियो शेयर किए जाने के बाद फैंस ने सवाल किया कि जब ऐसी उन्नत तकनीक मौजूद थी, तो इसका उपयोग क्यों नहीं किया गया. भारतीय पूर्व क्रिकेटर्स जैसे वसीम जाफर, रॉबिन उथप्पा और मुरली कार्तिक ने भी अंपायरिंग की इस गलती पर नाराजगी जताई.

ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ भी हुए कंफ्यूज

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल 7 क्रिकेट ने भी इस घटना का वीडियो साझा किया. यहां तक कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने भी इसे लेकर भ्रम जताया. उन्होंने कहा, "जब गेंद बैट के पास से गुजरी, तो बैट और पैड के बीच अंतर था. लेकिन बाद में बैट और पैड के टकराने पर स्निको ने आवाज रिकॉर्ड की. ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गेंद बैट के बाहरी किनारे से लगी या नहीं."

निष्पक्ष अंपायरिंग पर बड़ा सवाल

यह घटना सिर्फ एक खिलाड़ी के आउट होने का मामला नहीं है, बल्कि तकनीक के सही इस्तेमाल और निष्पक्ष अंपायरिंग पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. फैंस और विशेषज्ञों की नाराजगी को देखते हुए यह जरूरी है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अंपायरिंग में सटीकता और तकनीक का पूरा उपयोग किया जाए.

Similar News