Champions Trophy 2025 को लेकर इस दिन ICC की फाइनल मीटिंग, क्या भारत के प्रस्ताव को कबूल करेगा पाकिस्तान?

Champions Trophy 2025 : आईसीसी की इस बैठक से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन स्थल और कार्यक्रम को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है. हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच की राजनीतिक परिस्थितियां इस फैसले को किस दिशा में ले जाएंगी, यह कहना मुश्किल है.;

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 29 नवंबर को वर्चुअल बैठक आयोजित करेगी, जिसमें 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने पर विचार किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अब तक निर्णय नहीं हो पाया है. इसका मुख्य कारण भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनावपूर्ण संबंध हैं.

भारत ने 2008 के मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान में खेलने को लेकर सहज नहीं है. बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया है, जिसमें भारत के मैच किसी तटस्थ स्थल पर आयोजित किए जाएं.

PCB का कड़ा रुख, हाइब्रिड मॉडल को ठुकराया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताने से इनकार कर दिया है. पीसीबी का कहना है कि अगर भारत पाकिस्तान में खेलने के लिए तैयार नहीं है, तो यह उनकी समस्या है. अन्य छह देशों को पाकिस्तान में खेलने से कोई दिक्कत नहीं है.

पीसीबी ने अपनी ओर से यह शर्त भी रखी है कि यदि हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनती है, तो भारत और पाकिस्तान के मैच, साथ ही फाइनल मुकाबला लाहौर में ही आयोजित किया जाए. बीसीसीआई ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और कहा है कि भारत के मुकाबले, सेमीफाइनल और फाइनल दुबई जैसे तटस्थ स्थान पर होने चाहिए.

ICC का वित्तीय प्रोत्साहन का दांव

आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल के लिए सहमत करने के प्रयास में वित्तीय प्रोत्साहन की पेशकश कर रहे हैं. लेकिन पीसीबी का अब तक कड़ा रुख रहा है और उसने इन प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है.

जय शाह की भूमिका अहम

यह बैठक बीसीसीआई सचिव जय शाह के एक दिसंबर को आईसीसी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने से दो दिन पहले हो रही है. जय शाह और अन्य बोर्ड सदस्य इस मुद्दे को नई नेतृत्व टीम के कार्यकाल शुरू होने से पहले सुलझाने के इच्छुक हैं.

भारत-पाक संबंधों का क्रिकेट पर असर

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव ने हमेशा क्रिकेट को प्रभावित किया है. 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस विवाद का समाधान करना आईसीसी के लिए चुनौतीपूर्ण है. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि 29 नवंबर की बैठक में दोनों देशों के बीच कोई सहमति बनती है या नहीं.

Similar News