ICC T20 मेंस टीम की हुई घोषणा, रोहित शर्मा को मिली कप्तानी; पाकिस्तान से केवल एक का नाम

आईसीसी T20 ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है. आईसीसी ने साल 2024 की टीम के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी दी है. साथ ही चार खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. वहीं विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली जो काफी हैरानी की बात है. लेकिन एक बार फिर से रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हैं.;

( Image Source:  Social Media: X- ICC )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 25 Jan 2025 3:18 PM IST

इंडियन क्रिकेट काउंसेल ने टीम ऑफ द इयर 2024 की घोषणा कर दी है. आईसीसी ने साल 2024 की टीम के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी दी है. जानकारी के अनुसार उनके साथ-साथ और भी चार खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. इन चार खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, अरशदीप सिंह और पाकिस्तान स्टार बाबार आजम को शामिल किया गया है.

यह खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल

आपको बता दें कि इस टीम में ICC ने रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में चुना है. इतना ही नहीं फिलिप साल्ट, बाबर आजम, निकलोस पूरन, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह. इस टीम का हिस्सा होने वाले हैं. वहीं विराट कोहली के फैंस उन्हें इस बार काफी मिस करने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. 

रोहित शर्मा को मिली कप्तानी की अगर बात की जाए तो साल 2024 में भी उन्हें ये मौका दिया गया था. उस दौरान इंडियन टीम ने जीत हासिल की और वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. वहीं अब एक बार फिर उनपर विश्वास जताया गया और कप्तानी उनके हाथों सौंप दी गई है. खेल के दौरान उनकी परफॉमेंस की अगर बात हो तो उस दौरान तीन अर्धशतक रोहित ने जड़े थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सुपर 8 मुकाबले में 92 रनों की शानदार पारी खेली थी.

अर्शदीप, बुमराह और हार्दिक भी टीम का हिस्सा

इस टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनके साथ अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह दी है. साल 2024 में पांड्या ने भी अच्छा परफॉर्म किया था. 17 मैचों में पांड्या ने 352 रन का स्कोर बनाया था. बुमराह का परफॉमेंस कमाल था. उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट गिराए थे. इसी तरह अर्शदीप ने 18 मैचों में 36 विकेट झटके थे.

Similar News