ICC ODI Rankings: पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी से कोहली टॉप-5 में शामिल, गिल पहले और रोहित तीसरे नंबर पर बरकरार
आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 5 पर पहुंच गए हैं. वे पहले छठे पायदान पर थे. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा तीसरे और शुभमन गिल नंबर 1 पर बरकरार हैं. इस तरह टॉप-5 में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगाया था, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है.;
ICC ODI Rankings: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में शतक सेंचुरी जड़ने का इनाम मिली है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में कोहली एक पायदान की छलांग के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में अपने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा. उन्होंने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल हैं. कोहली के अलावा, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी टॉप 5 में शामिल हैं.
शुभमन गिल पहले नंबर पर बरकरार
रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग में तीसरे, जबकि शुभमन गिल पहले नंबर पर बरकरार हैं. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद शतक लगाया था. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 46 रन की पारी खेली थी. वहीं, रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 20, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन बनाए थे.
ICC Men's ODI Batting Rankings
- शुभमन गिल
- बाबर आजम
- रोहित शर्मा
- हेनरिक क्लासेन
- विराट कोहली
- डैरिल मिचेल
- हैरी टेक्टर
- चरिथ असलंका
- श्रेयस अय्यर
- शे होप
ICC Men's ODI Bowling Rankings
- महेश तीक्षणा
- राशिद खान
- कुलदीप यादव
- केशव महाराज
- बर्नार्ड स्कॉल्ज
- मैट हेनरी
- मिचेल सैंटनर
- गुडाकेश मोती
- शाहीन शाह अफरीदी
- एडम जंपा
ICC Men's ODI All-Rounder Rankings
- मोहम्मद नबी
- सिकंदर रजा
- अमानतुल्लाह उमरजई
- मेहदी हसन मिराज
- राशिद खान
- मिचेल सैंटनर
- ग्लेन मैक्सवेल
- ब्रेंडन मैकमुलेन
- रविंद्र जडेजा
- गेरहार्ड इरास्मस