चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं दिखेगी टीम इंडिया या फिर पाकिस्तान से छिनेगी मेजबानी? आज हो जाएगा फैसला
Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भविष्य आज की बैठक पर निर्भर है. चाहे मेजबानी पाकिस्तान के पास रहे या किसी अन्य देश को दी जाए, यह फैसला न केवल टूर्नामेंट के आयोजन को बल्कि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों को भी लंबे समय तक प्रभावित कर सकता है.;
2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी फिलहाल पाकिस्तान के पास है. पाकिस्तान इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की जोर-शोर से तैयारियां कर रहा है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के वहां जाने से इनकार करने के बाद स्थिति जटिल हो गई है. इससे न केवल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को भी बड़ा झटका लगा है. इस विवाद ने टूर्नामेंट के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
हाइब्रिड मॉडल पर बनी सहमति की उम्मीदें धूमिल
भारतीय टीम की सुरक्षा चिंताओं के कारण टूर्नामेंट के कुछ मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का सुझाव दिया गया था. यह मॉडल पिछले कुछ महीनों से चर्चा में था, लेकिन हाल ही में PCB ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. PCB का कहना है कि वह देश के क्रिकेट हितों के खिलाफ कोई समझौता नहीं करेगा.
आज, 29 नवंबर को, ICC की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक होने जा रही है, जो दुबई समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे) शुरू होगी. इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी और आयोजन से जुड़ी महत्वपूर्ण चर्चा होगी. माना जा रहा है कि शाम तक इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
पाकिस्तान की मेजबानी पर खतरा
PCB द्वारा हाइब्रिड मॉडल को खारिज करने के बाद दो संभावनाएं उभर रही हैं. पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीन ली जाए और इसे किसी अन्य देश में स्थानांतरित कर दिया जाए. यह टूर्नामेंट भारत के बिना आयोजित किया जाए. हालांकि, ICC के लिए भारत को बाहर रखकर टूर्नामेंट कराना मुश्किल होगा, क्योंकि भारतीय टीम के बिना टूर्नामेंट की ब्रॉडकास्टिंग और प्रायोजकों पर भारी असर पड़ सकता है.
शेड्यूल पर असमंजस का साया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच प्रस्तावित है. हालांकि, मेजबानी को लेकर जारी विवाद के कारण अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल घोषित नहीं किया गया है.
PCB का कड़ा रुख और भारतीय भागीदारी का सवाल
PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान, भारत के बिना टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा और यदि भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करता है, तो पाकिस्तान भी भारत में आयोजित टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा. नकवी ने यह भी कहा कि PCB अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा.
क्या ICC सभी पक्षों को संतुष्ट कर पाएगा?
यह विवाद ICC के सामने बड़ी चुनौती पेश कर रहा है. बैठक से पहले श्रीलंका टीम का पाकिस्तान दौरा अचानक समाप्त होना और राजनीतिक अस्थिरता के चलते स्वदेश लौटना, इस मुद्दे को और संवेदनशील बना रहा है. अब यह देखना होगा कि ICC सभी हितधारकों को संतुष्ट करने के लिए क्या कदम उठाता है.