IND vs NZ: कैसे 54 रन के अंदर गिरे टीम इंडिया के 7 विकेट, जानें किसने बिगाड़ा खेल

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच का चौथा दिन एक बड़ा सबक साबित हुआ. टीम इंडिया ने पहले सेशन में जहां खेल पर अपनी पकड़ बनाई थी, वहीं दूसरे सेशन में 54 रन के भीतर 7 विकेट गंवाकर खेल को पूरी तरह न्यूजीलैंड के पक्ष में जाने दिया.;

IND vs NZ

IND vs NZ: बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चौथा दिन काफी रोमांचक रहा. हालांकि दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने अपने फैंस को उम्मीदें दीं, लेकिन दिन के अंत तक टीम इंडिया का मध्य क्रम अचानक बिखर गया. पहले सेशन में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पकड़ बनाई रखी थी, लेकिन टी ब्रेक के बाद हालात तेजी से बदल गए. भारतीय टीम ने केवल 54 रन के भीतर अपने 7 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए, जिससे खेल पूरी तरह से न्यूजीलैंड के पक्ष में चला गया. आइए, जानें कैसे यह सब हुआ और किसने खेल को पलटा.

पहले सेशन में भारत का दबदबा

टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल 231/3 के स्कोर के साथ समाप्त किया था, जहां विराट कोहली और सरफराज खान ने टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया था. चौथे दिन का खेल सरफराज खान और ऋषभ पंत की साझेदारी के साथ शुरू हुआ, जो देखने लायक थी. इन दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार बैटिंग करते हुए भारत को मुकाबले में बनाए रखा और फैंस को उम्मीद की एक किरण दिखाई. पंत ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए और सरफराज के साथ मिलकर स्कोर को मजबूती देने की कोशिश की. पहले सेशन में भारतीय बल्लेबाजों का आत्मविश्वास ऊँचा था और वे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे थे.

टी ब्रेक के बाद लगी विकेट की झड़ी

टी ब्रेक के बाद जैसे ही खेल शुरू हुआ, मैच का रुख बदल गया. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पिच का सही फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने लगे. सबसे पहले सरफराज खान एक खराब शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद ऋषभ पंत भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और एक गलती करते हुए अपना विकेट खो बैठे. दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होते ही भारतीय पारी ढहने लगी. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम पर पूरी तरह से काबू पा लिया.

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का कहर

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा असरदार उनके स्पिनरों और तेज गेंदबाजों का मिश्रण रहा. नील वैगनर और टिम साउदी ने अपनी तेज गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया, जबकि मिचेल सैंटनर और एजाज पटेल ने स्पिन का जादू चलाया. भारतीय बल्लेबाज लगातार गलतियां करते गए और उनके विकेट गिरते गए. मात्र 54 रन के भीतर 7 भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. ये तेज गिरावट भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोकने में कामयाब रही.

Similar News