IND vs NZ: विराट कोहली- 0, सरफराज खान-0, रोहित शर्मा- 2, कैसे न्यूजीलैंड ने उखाड़ भारत का किला?
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भारत का किला उखाड़ने में सफलता प्राप्त की. अब भारतीय टीम को आगे की पारी में खुद को संभालने और वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.;
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जब टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, तो क्रिकेट के जानकारों ने इसका अनुमान नहीं लगाया. हालाँकि, यह निर्णय जल्दी ही गलत साबित हुआ, क्योंकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बुरी तरह परेशान किया.
कीवी पेसर्स का आतंक
बादल भरे आसमान और पिच पर मौजूद नमी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को एक आदर्श स्थिति प्रदान की. कप्तान टॉम लाथम के गेंदबाजों ने भारतीय टॉप ऑर्डर को बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पहले 10 ओवर में ही भारत ने अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों को खो दिया, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान शामिल थे.
10 रन पर तीन विकेट
भारत की पारी की शुरुआत ही बेहद निराशाजनक रही. रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए और बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद, विराट कोहली को पिच पर भरोसा था कि वे पारी को संभाल लेंगे, लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया. वह बिना किसी रन के अपनी नौवीं गेंद पर आउट हो गए.
न्यूजीलैंड ने एक ही ओवर में भारत के दो दिग्गज बल्लेबाजों को 0 पर आउट करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. सरफराज खान भी अगले ओवर की चौथी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इससे पहले, भारत ने केवल 10 रन के स्कोर पर अपने तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को खो दिया, जो कि टीम के लिए एक बड़ा झटका था.
न्यूजीलैंड की रणनीति
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी रणनीति पूरी तरह से सफल रही, जो कि भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी का फायदा उठाने में सफल रही. उनके पेसर्स ने लगातार फुल गेंदें डालकर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलना मुश्किल हो गया.