क्या Hardik Pandya की फिर से शुरू हुई Love Story, Ind vs Pak मैच के दौरान चर्चा में आई ये मिस्ट्री गर्ल कौन?
इस बीच, मैच के दौरान एक 'मिस्टी गर्ल' की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस इस लड़की के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं और चर्चा कर रहे हैं कि आखिर यह कौन है और क्यों सुर्खियों में छाई हुई है. आइए, इस खबर में जानते हैं कि यह 'मिस्टी गर्ल' कौन है और इसकी चर्चा क्यों हो रही है.;
Hardik Pandya And Jasmin Walia: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला खत्म हो चुका है, और भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस बीच, मैच के दौरान एक 'मिस्टी गर्ल' की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस इस लड़की के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं और चर्चा कर रहे हैं कि आखिर यह कौन है और क्यों सुर्खियों में छाई हुई है. आइए, इस खबर में जानते हैं कि यह 'मिस्टी गर्ल' कौन है और इसकी चर्चा क्यों हो रही है.
कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल?
जैस्मीन वालिया (Jasmin Walia) एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं, जो म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह चर्चा में बनी रहती हैं. लंदन के एस्सेक्स में जन्मीं जैस्मीन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं. जैस्मीन ने पहली बार दुनिया का ध्यान तब खींचा जब वह ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज "The Only Way Is Essex" का हिस्सा बनीं. साल 2010 में उन्होंने एक एक्स्ट्रा कलाकार के रूप में शुरुआत की थी, लेकिन 2012 तक वह शो की फुल-टाइम कास्ट मेंबर बन गईं। इस शो में पहचान बनाने के बाद जैस्मीन ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी शानदार आवाज और परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया.
यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन हार्दिक पंड्या या जैस्मीन वालिया की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हाल ही में Reddit और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि हार्दिक पंड्या और जैस्मीन वालिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कुछ ने यह भी कहा कि दोनों ग्रीस में वेकेशन पर थे, हालांकि इसकी कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है.
यूजर्स बोले तू नहीं तो कोई और सही...
मैच के दौरान जैस्मीन वालिया को स्टेडियम में देखने के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें और तेज हो गईं. एक यूजर ने लिखा, "आज जो वायरल गर्ल हैं, वो जैस्मीन वालिया हैं, जिन्हें हार्दिक पंड्या डेट कर रहे हैं और वो दुबई में मैच देखने पहुंची थी. तो वहीं दूसरे यूजर्स लिखा कि तू नही कोई और सही , कोई और नहीं, कोई और सही..बहुत लंबी है जमीं मिलेंगी लाख #हंसी, सनम इस दुनिया में तू अकेली तो नही. तेजी से दिल की injury ठीक कर रहे है हार्दिक पांड्या.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब हार्दिक पंड्या की लव लाइफ को लेकर अफवाहें उड़ी हैं. तलाक के बाद से उनकी निजी जिंदगी लगातार चर्चा में रही है, लेकिन जब तक हार्दिक या जैस्मीन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आता, तब तक इसे सिर्फ एक अफवाह माना जाना चाहिए.