W W W W W..., पाकिस्तान के इस गेंदबाज के आगे पस्त हुए कंगारू, 163 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया
Pakistan Vs Australia:हारिस रऊफ की इस अद्भुत गेंदबाजी से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को धराशायी कर दिया और मैच में अपनी दमदार वापसी दर्ज की.;
Pakistan Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद पाकिस्तान ने धमाकेदार वापसी की है. इस पलटवार का श्रेय हारिस रऊफ को जाता है, जिन्होंने अपनी तेज रफ्तार से कंगारू बल्लेबाजों को साँस लेने तक का मौका नहीं दिया. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने केवल 29 रन देकर पांच विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को मात्र 163 रनों पर समेट दिया.
हारिस रऊफ का कहर
हारिस रऊफ ने सबसे पहले जॉन इंग्लिस को अपना शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन और एरॉन हार्डी को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर की रीढ़ तोड़ दी. रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी आउट कर पाकिस्तान की पिछली हार का बदला लिया. मैक्सवेल को बोल्ड कर रऊफ ने अपने वनडे करियर का दूसरा पांच विकेट हॉल पूरा किया.
28 साल बाद की गई ऐतिहासिक गेंदबाजी
हारिस रऊफ एडिलेड में वनडे में 30 से कम रन देकर पांच विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले 2015 में सोहेल खान ने इसी मैदान पर भारत के खिलाफ 55 रन देकर पांच विकेट लिए थे. लेकिन अब रऊफ ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. इससे पहले, 28 साल पहले सकलैन मुश्ताक ने इसी मैदान पर 29 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
कंगारू बल्लेबाज हुए फेल
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप इस मैच में पूरी तरह फेल साबित हुई. टीम 50 ओवर पूरे करने से पहले ही सिमट गई, और कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुँचा. स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज जैसे शॉर्ट ने 19, मैगर्क ने 13, इंग्लिस ने 18, और लाबुशेन ने केवल 6 रन ही बनाए. मैक्सवेल भी सिर्फ 16 रन पर आउट हो गए, और हार्डी ने 14 रन बनाए.