Hardik कर रहे थे कार की धुलाई, GF Mahieka ने आकर किया Kiss! नताशा का भी BF के साथ ये Video Viral
हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हार्दिक कार धोते नजर आए और महिका ने उन्हें किस कर दिया. इसी बीच नताशा स्टैंकोविक का भी अपने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.;
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार मैदान पर नहीं बल्कि अपनी नई लव लाइफ को लेकर. नताशा स्टैनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक ने अपनी ज़िंदगी में एक नया अध्याय शुरू किया है, और अब वह खुलकर अपनी नई गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ रिश्ते को दुनिया के सामने दिखा रहे हैं. हाल ही में दोनों की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें उनकी नज़दीकियां साफ़ नज़र आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में हार्दिक और महिका समुद्र में साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं, जहां दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं. ये रोमांटिक पल फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. इसके बाद महिका ने भी इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया और एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दोनों साथ मिलकर कार धोते हुए नजर आ रहे हैं.
समंदर किनारे रोमांस और वायरल Video
महिका द्वारा साझा किए गए वीडियो में हार्दिक पंड्या को कार साफ करते देखा जा सकता है, जबकि महिका भी मदद करती नजर आती हैं. दोनों के बीच कैमरे पर हुई शरारत और हल्की-फुल्की मस्ती के बाद एक किस सीन ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. फैंस ने इस जोड़ी को “हॉट कपल” का टैग देते हुए सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन दिए.
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक Pandya कार की धुलाई कर रहे हैं और साथ में कार की धुलाई उनके साथ उनकी नई GF Mahieka Sharma भी कर रही है वीडियो में देखा जा सकता है कार की धुलाई के दौरान एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उधर नताशा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नताशा अपने दोस्त के साथ नजर आ रही हैं.
बर्थडे पर किया रिश्ता ऑफिशियल
हार्दिक ने अक्टूबर में अपने जन्मदिन के मौके पर महिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से घोषित किया था. यह एलान नताशा स्टैनकोविक से अलगाव के करीब एक साल बाद आया. दोनों ने पारिवारिक मतभेदों के चलते “irreconcilable differences” का हवाला देते हुए तलाक लिया था.
नताशा संग अब भी निभा रहे हैं को-पैरेंटिंग
तलाक के बाद भी हार्दिक और नताशा अपने बेटे अगस्त्या की परवरिश साथ मिलकर कर रहे हैं. जुलाई में दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा था “चार साल एक साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने पूरी कोशिश की और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन हमें लगता है कि यह हम दोनों के लिए सबसे अच्छा निर्णय है... हम अपने बेटे की खुशियों को सुनिश्चित करने के लिए साथ मिलकर उसकी परवरिश जारी रखेंगे.”
कौन हैं महिका शर्मा?
महिका शर्मा एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो फैशन और फिटनेस से जुड़ा कंटेंट बनाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ्रीलांसर मॉडल के तौर पर की थी और रैपर रागा के एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आई थीं. इसके अलावा वे ऑरलैंडो वॉन आइन्सीडल की Into The Dusk और ओमंग कुमार की फिल्म PM नरेंद्र मोदी (जिसमें विवेक ओबेरॉय ने लीड रोल निभाया था) में भी छोटी भूमिकाएँ निभा चुकी हैं. 24 वर्षीय महिका कई ब्रांड्स और विज्ञापनों का हिस्सा रह चुकी हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.