6,6,6,6,4..., जिस गेंदबाज पर चेन्नई ने लगाया दांव, पांड्या ने उसे धो डाला
Hardik Pandya : गुरजपनीत सिंह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं. 6 फीट 3 इंच लंबे लेफ्ट आर्म सीमर गुरजपनीत ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शुरुआत की थी. उनके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने भी बोली लगाई, लेकिन अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.20 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.;
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बड़ौदा और तमिलनाडु के बीच एक जबरदस्त मैच खेला गया, जहां दर्शकों को खूब रोमांच देखने को मिला. इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए, और विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. बड़ौदा की टीम ने 222 रनों का लक्ष्य आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हासिल किया और मैच जीत लिया.
हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी
बड़ौदा की जीत में सबसे बड़ा योगदान कप्तान हार्दिक पंड्या का रहा. उन्होंने महज 30 गेंदों पर 230 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए. उनकी पारी में 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. पंड्या की इस धुआंधार बल्लेबाजी ने तमिलनाडु के गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली.
CSK के गेंदबाज गुरजपनीत सिंह पर बरसे रन
तमिलनाडु की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, हार्दिक पंड्या के निशाने पर आ गए. बड़ौदा की पारी के 17वें ओवर में गुरजपनीत का सामना हार्दिक से हुआ, और यह ओवर उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था.
हार्दिक ने गुरजपनीत के ओवर में पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए. इसके बाद एक नो बॉल आई, जिस पर उन्होंने चौथा छक्का मारा. पांचवीं गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर 1 रन बनाकर कुल 29 रन ओवर में जोड़े. नो बॉल को मिलाकर गुरजपनीत ने इस ओवर में 30 रन लुटाए.
हार्दिक ने दिलाई बड़ौदा को शानदार जीत
हार्दिक पंड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी और बड़ौदा की टीम के संयमित प्रदर्शन ने उन्हें इस मुकाबले का विजेता बना दिया. यह मैच न केवल पंड्या की पारी के लिए याद किया जाएगा, बल्कि आईपीएल की नीलामी में महंगे बिके गुरजपनीत सिंह के लिए भी एक सीख बनकर सामने आया.