हार्दिक ने नहीं लिया सिंगल, फिर फेंक दिया बल्ला; Ambani का रिएक्शन Viral- VIDEO
IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या ने तीसरी गेंद पर सिंगल लेने से मना कर दिया और फिर अगली गेंद पर गुस्से में बल्ला ज़मीन पर फेंक दिया, स्टेडियम में मौजूद आकाश अंबानी का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.;
iIPL 2025 में 4 अप्रैल को खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 203 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 191 रन ही बना सकी. हालांकि मैच में हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन चर्चा का विषय बना रहा. हार्दिक ने एक तरफ जहां गेंदबाज़ी में कमाल दिखाते हुए लखनऊ के आधे से ज़्यादा बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा, वहीं बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने मैच को आखिरी ओवर तक बनाए रखा. उन्होंने 5 विकेट झटके और बल्लेबाज़ी में 16 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए.
मैच का सबसे दिलचस्प मोड़ आया आखिरी दो ओवरों में. मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों में 29 रनों की ज़रूरत थी. 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए तिलक वर्मा को रन नहीं बनाने दिया और हार्दिक पांड्या पर दवाब बना दिया. 20वें ओवर में जब जीत के लिए 22 रन चाहिए थे, तो पहली गेंद पर हार्दिक ने शानदार छक्का जड़ा और उम्मीद जगा दी कि मैच मुंबई के पक्ष में जा सकता है. दूसरी गेंद पर दो रन लिए गए.
हार्दिक ने क्यों फेंक दिया बल्ला?
जिता मैच हार गई MI
तीसरी गेंद पर उन्होंने रन लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें चौके-छक्के की तलाश थी. रन नहीं लिया था आकाश ने भी रिएक्शन दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चौथी गेंद पर हार्दिक कोई रन नहीं बना पाए और दर्शक भी सांसें थामे बैठे थे. इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद आकाश अंबानी का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पांचवीं गेंद पर हार्दिक ने सिंगल लिया और रन लेते वक्त गुस्से में अपना बल्ला ज़मीन पर फेंक दिया. हालांकि बाद में उन्होंने बल्ला उठा भी लिया. हार्दिक की कोशिशों के बावजूद मुंबई को जीत नहीं मिल पाई, लेकिन उनके जज़्बे और गेंदबाज़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. हार के बावजूद हार्दिक की तारीफें हर ओर हो रही हैं.