पर्थ में विराट ने जड़ा शतक तो इमोशनल हो गए गंभीर, BCCI ने शेयर किया वीडियो
Virat Kohli: भारतीय टीम अब पर्थ टेस्ट जीतने से केवल सात विकेट दूर है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में अभी तक 12 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए खास बनता जा रहा है, क्योंकि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संयोजन शानदार प्रदर्शन कर रहा है.;
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 30वां शतक जड़कर एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया. यह शानदार पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खेली. विराट ने नाबाद 100 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. जैसे ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया.
पर्थ टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा. केएल राहुल ने 77 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 161 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दी. इसके बाद विराट कोहली ने अपने अंदाज में शतक बनाते हुए टीम की स्थिति और मजबूत कर दी. उन्होंने अपनी पारी में 143 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए.
बीसीसीआई ने शेयर किया भावुक वीडियो
विराट का शतक 135वें ओवर में आया, जब मार्नस लाबुशेन गेंदबाजी कर रहे थे. तीसरी गेंद पर विराट ने शानदार स्वीप शॉट खेलकर चौका लगाया और अपना शतक पूरा किया. इस शतक के बाद विराट का जोश और खुशी देखते ही बन रही थी. बीसीसीआई ने इस खास पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करती नजर आईं.
गंभीर का गले लगाना बना खास पल
विराट के इस शतक के बाद ड्रेसिंग रूम में उनके साथियों ने उन्हें बधाई दी, लेकिन सबसे खास पल तब आया जब हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट को गले लगाया. गंभीर डगआउट में नहीं थे, लेकिन जब विराट अंदर लौट रहे थे, तब गंभीर ने उन्हें रोककर गर्मजोशी से गले लगाया. यह भावुक पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे भारतीय क्रिकेट की खूबसूरती का प्रतीक मान रहे हैं.
विराट कोहली का यह शतक उनके प्रशंसकों के लिए यादगार बन गया है, और गौतम गंभीर का भावुक अंदाज इस ऐतिहासिक पारी को और खास बना देता है.