'पूरा लारा की तरह मारा है तेरे भाई ने', पाकिस्तानी बल्लेबाजों की मजेदार बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड, वीडियो हुआ वायरल

Pakistan Vs England: पाकिस्तान ने अपने दूसरे पारी में 221 रन बनाए और इंग्लैंड को 297 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही, जब उनके ओपनर जैक क्रॉले (3) और पहले पारी के शतकवीर बेन डकेट (0) सस्ते में आउट हो गए.;

Pakistan Vs England

Pakistan Vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान, मैदान पर खेल से ज्यादा एक मजेदार घटना चर्चा का विषय बन गई. तीसरे दिन के खेल में, पाकिस्तान के बल्लेबाजों के बीच हुई हल्की-फुल्की बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई, जिसने क्रिकेट फैंस के चेहरों पर हंसी ला दी.

मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन, पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 297 रनों का कठिन लक्ष्य रखा. पाकिस्तान की दूसरी पारी में, एक समय वे 156 रन पर 8 विकेट खोकर संकट में थे. ऐसे में आग़ा सलमान (63) और साजिद खान (22) की महत्वपूर्ण 65 रनों की साझेदारी ने टीम को मुश्किल से बाहर निकाला. पाकिस्तान की पूरी टीम 221 रनों पर सिमट गई, लेकिन उनकी पहली पारी में 75 रनों की बढ़त के कारण इंग्लैंड को 297 रनों का लक्ष्य मिला.

स्टंप माइक में कैद हुई मजेदार बातचीत

हालांकि, इस मुकाबले में जो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा, वह था सलमान और नुमान अली के बीच की मजेदार बातचीत. जब नुमान ने गेंद को अपने कूल्हों से हल्के से स्क्वायर लेग की ओर धकेलते हुए एक रन लिया, तो सलमान ने उनसे पूछा, "तूने खुद मारा?"

नुमान ने तुरंत मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "हां हां! पूरा तेरे भाई ने लारा वाला मारा है. देखा नहीं? ये देख." ये कहते हुए नुमान शायद अपने साथी को बड़ा स्क्रीन दिखा रहे थे, जिसमें रिप्ले चल रहा था. इस बातचीत ने सलमान के चेहरे पर भी एक बड़ी मुस्कान ला दी, और ये मस्ती भरा पल स्टंप माइक के जरिए सभी तक पहुंच गया.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई इस मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. क्रिकेट फैंस नुमान अली की तुलना महान बल्लेबाज ब्रायन लारा से करने पर खूब मजे ले रहे हैं. इस हल्के-फुल्के पल ने मैदान की गंभीरता में थोड़ी हंसी-मजाक की मिठास घोल दी.

Similar News