चैंपियंस ट्रॉफी के 'हाइब्रिड मॉडल' में खेले जाने से भारत को होगा फायदा, ऐसा क्यों बोले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस बार 'हाइब्रिड मॉडल' पर खेला जाएगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. इस पर पूर्व खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि टूर्नामेंट के 'हाइब्रिड मॉडल' पर खेले जाने से भारत को फायदा होगा. उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताई कि अन्य टीमों ने इसका विरोध क्यों नहीं किया. ...;
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है. यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' पर आयोजित की जाएगी. भारत अपने मैच संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में खेलेगा. वहीं, अन्य टीमें अपना मैच पाकिस्तान में खेलेंगी. हालांकि, टूर्नामेंट के 'हाइब्रिड मॉडल' पर आयोजित होने से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी नाखुश हैं. उनका कहना है कि इससे भारत को 'अनुचित' फायदा होगा.
बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है. भारत के द्वारा अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद गतिरोध की स्थिति पैदा हुई थी, जिसे सुलझाने में लंबा समय लग गया. आखिरकार कई बैठकों के बाद आईसीसी, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच आपसी समझौते के साथ गतिरोध समाप्त हुआ.
अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा भारत
समझौते के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 'हाइब्रिड मॉडल' में किया जाएगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. इसी तरह, जब भारत में 2026 में टी-20 विश्वकप का आयोजन होगा तो पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई के अलावा, कराची, रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इससे नाखुश हैं.
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सलीम अल्ताफ ने कहा कि भारत इकलौती टीम है जो जानती है कि वह सेमीफाइनल और फाइनल मैच कहां खेलेगी, जबकि अन्य टीमों को यह तभी पता चलेगा, जब ग्रुप चरण पूरा हो जाएगा. वहीं, पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम ने कहा कि भारत को पूरे टूर्नामेंट में एक ही स्थान पर समान परिस्थियों में खेलने का फायदा होगा. साथ ही, यात्रा और लॉजिस्टिक्स के बारे में भी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
आलम का कहना है कि अन्य टीमों की तरह भारत एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं जाएगा. इससे यात्रा की लॉजिस्टिक्स से बचा जा सकेगा. साथ ही, एक ही स्थान पर समान तरह की पिचें ौर क्रिकेट का माहौल मिलेगा. यह अन्य टीमों के लिए अनुचित है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह आश्चर्यजनक है कि अन्य क्रिकेट बोर्डों ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई.
19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है. इन्हें ग्रुप ए में रखा गया है. वहीं, ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.