ओलंपिक में पहली बार कब खेला गया था क्रिकेट, कितनी टीमों ने लिया हिस्सा और कौन-सी टीम बनी विजेता? जानें हर सवाल का जवाब

क्या आपको पता है कि क्रिकेट को पहली बार ओलंपिक में कब शामिल किया गया था, कितनी टीमों ने हिस्सा लिया था और कौन-सी टीम विजेता बनी थी? इसके अलावा, क्या आप यह जानते हैं कि क्रिकेट को अब कब ओलंपिक में शामिल किया जाएगा? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. आइए, हम इन सारे सवालों का जवाब विस्तार से आपको बताते हैं....;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 March 2025 4:33 PM IST

Cricket at the 1900 Summer Olympics: टेस्ट क्रिकेट का आगाज 15 मार्च 1877 को हुआ. पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ था. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता था. इसके बाद इन्हीं दोनों टीमों के बीच 12 साल तक मैच होता रहा. फिर 1889 आता है, जब तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की एंट्री होती है. इसी साल ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर बात हुई थी. इसके बाद 1900 में हुए ओलंपिक में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया.

पत्रकार शिवेंद्र कुमार सिंह ने अपनी किताब 'ओपनर्स' में बताया कि 1900 के पेरिस ओलंपिक में चार टीमों के शामिल होने की बात कही गई थी. ये टीमें ग्रेट ब्रिटेन, बेल्जियम, फ्रांस और नीदरलैंड थीं. हालांकि, बाद में बेल्जियम और नीदरलैंड ने अपना नाम वापस ले लिया था, क्योंकि नीदरलैंड अपनी पूरी टीम नहीं बना पाया, जबकि बेल्जियम ने अपनी टीम पेरिस नहीं भेजी. ऐसे में फाइनल के लिए जो डेट तय हुई थी, उसी दिन ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच मैच कराया गया. यह मुकाबला 19-20 अगस्त को खेला गया था.  

दोनों टीमों की ओर से खेले थे 12 खिलाड़ी

ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की ओर से इस मैच में 12-12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. ऐसे में 12वें खिलाड़ी का नाम हाथ से लिखना पड़ा था.

ग्रेट ब्रिटेन ने फाइनल में फ्रांस को हराया

ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए, जिसके जवाब में फ्रांस की टीम महज 78 रन ही बना सकी. इसके बाद दूसरी पारी में ग्रेट ब्रिटेन ने 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर फ्रांस के सामने जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन फ्रांस की टीम दूसरी पारी में महज 26 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को 158 रनों से हराया. 

दूसरी पारी में फ्रांस का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. इस मैच में सबसे ज्यादा रन ग्रेट ब्रिटेन के ओपनर सीबीके बीचक्रॉफ्ट ने बनाए. उन्होंने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 54 रन बनाए. वे ग्रेट ब्रिटेन के कप्तान भी थे.

अब कब ओलंपिक में दिखेगा क्रिकेट?

बता दें कि इसके बाद क्रिकेट को ओलंपिक खेलों से हटा दिया गया, क्योंकि यह दुनियाभर में अधिक देशों में लोकप्रिय नहीं था और टेस्ट मैचों का प्रारूप लंबे समय तक चलता था. हालांकि, अब क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में वापस शामिल किया जा रहा है, जहां यह टी20 प्रारूप में खेला जाएगा.

Similar News