ध्रुव जुरेल ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक, अब पर्थ टेस्ट में कट जाएगा KL राहुल का पत्ता?
Dhruv Jurel :ध्रुव जुरेल के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किए गए प्रदर्शन ने टीम चयन के लिए नए विकल्प पेश किए हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें पर्थ टेस्ट में मौका मिलेगा और क्या केएल राहुल को अपनी जगह छोड़नी पड़ेगी.;
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन जारी है. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में जुरेल ने लगातार दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी अर्धशतक लगाया था. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जुरेल ने पर्थ में होने वाले पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है.
पहली पारी के संकटमोचक
जुरेल ने पहली पारी में अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को एक मजबूती दी थी. दूसरी पारी में भी भारत की स्थिति 56/5 पर बेहद खराब थी, लेकिन जुरेल ने मैदान पर उतरते ही सूझबूझ से खेलते हुए नितीश रेड्डी के साथ 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को संकट से बाहर निकाला. जुरेल ने 68 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूत करने में अहम योगदान दिया.
प्लेइंग इलेवन में जगह की संभावनाएं बढ़ीं
जुरेल ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उस सीरीज में उन्होंने तीन मैच खेले और कुल 190 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन रहा. ऋषभ पंत के फिट होने के बाद जुरेल का प्लेइंग इलेवन में मौका सीमित हो गया था. हाल ही में भारत ने पांच टेस्ट खेले, पर जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.
क्या केएल राहुल का कटेगा पत्ता?
टीम मैनेजमेंट लगातार जुरेल पर भरोसा जताता आ रहा है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का मौका कम ही मिला है. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जुरेल का शानदार प्रदर्शन उनके लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी का दरवाजा खोल सकता है. वहीं, केएल राहुल का फॉर्म सवालों के घेरे में है, और ऐसे में भारतीय मिडिल ऑर्डर में जुरेल के शामिल होने की संभावना बढ़ रही है.