Delhi Capitals ने इंग्लैंड की इस टीम में खरीदी 53 फीसदी हिस्सेदारी, केविन पीटरसन बने बिचौलिया

Delhi Capitals : किरण कुमार ग्रांधी ने भी पीटरसन को इस करार के पीछे "कॉमन लिंक" बताया. उन्होंने कहा, "वह हमारे और रॉड ब्रांसग्रोव के बीच एक मित्रता के सेतु की तरह हैं. वह हमें अच्छी तरह से जानते हैं और इसी कारण यह साझेदारी संभव हो पाई.";

Delhi Capitals

Delhi Capitals : दिल्ली कैपिटल्स और हैम्पशायर के बीच की यह साझेदारी इंग्लिश क्रिकेट में एक नया अध्याय खोल रही है. इस डील ने न केवल दोनों टीमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है, बल्कि इसने क्रिकेट की दुनिया में व्यापारिक संबंधों को भी नई दिशा दी है. केविन पीटरसन, जो अपने खेल करियर के दौरान दोनों टीमों के साथ जुड़े रहे, ने इस साझेदारी को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और यह क्रिकेट की दुनिया में उनके योगदान का एक और महत्वपूर्ण अध्याय है.

"इसके बाद, मेज़बान स्थलों को 51% स्वामित्व देने और फिर बाकी 49% बेचने और 'क्या इससे उस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा?' और इस तरह की सभी बातें की गईं. हमने जो जोड़ा है वह यह है कि जो मूल्य निर्धारित किया गया है उसमें वृद्धि होगी... उस स्थिति में जब हमें कोई फ़्रैंचाइज़ी दी जाती है - जो, ज़ाहिर है, हमें अभी तक केवल सैद्धांतिक रूप से दी गई है.

केविन पीटरसन की भूमिका

केविन पीटरसन, जिन्होंने हैम्पशायर के लिए 2005 से 2010 तक क्रिकेट खेला, और 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की कप्तानी की थी, इस साझेदारी में एक प्रमुख बिचौलिया के रूप में उभरे. पीटरसन का जीएमआर ग्रुप के चेयरमैन किरण कुमार ग्रांधी के साथ व्यक्तिगत संबंध हैं, और उन्होंने इस करार को करवाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि पीटरसन का जीएमआर या हैम्पशायर में कोई औपचारिक व्यापारिक हित नहीं है, लेकिन उन्होंने दोनों पार्टियों को आपस में मिलाने का कार्य किया.


पीटरसन ने इस डील की घोषणा पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "इंग्लिश क्रिकेट में ऐतिहासिक दिन! सभी को इस यात्रा पर बधाई. यह तो सिर्फ शुरुआत है… LFG!" पीटरसन का ये संदेश इस बात की पुष्टि करता है कि उन्होंने इस करार को लेकर गहरी दिलचस्पी दिखाई थी और इसे सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया.

जीएमआर का भविष्य की योजनाएं

जीएमआर ग्रुप, जो दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक हैं, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा आयोजित 'द हंड्रेड' प्रतियोगिता में भी दिलचस्पी दिखा रहा है. वे 49% हिस्सेदारी के लिए साउदर्न ब्रेव टीम में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, जो इंग्लिश क्रिकेट के इस नवीनतम प्रारूप का एक हिस्सा है. हालांकि, हैम्पशायर और जीएमआर के बीच की यह साझेदारी पूरी तरह से हंड्रेड फ्रैंचाइज़ मॉडल से अलग है और इसे किसी तरह का बैक-डोर एंट्री के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

ब्रांसग्रोव ने यह भी स्पष्ट किया कि जीएमआर के साथ उनकी यह डील हंड्रेड फ्रैंचाइज़ी के संभावित स्वामित्व में किसी बदलाव पर आधारित नहीं है. बल्कि, इस डील का मुख्य उद्देश्य हैम्पशायर क्रिकेट के भविष्य को मजबूत करना और नई संभावनाओं का निर्माण करना है.

Similar News