DC Vs RR: संदीप शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, इस खास क्लब में हुए शामिल

आईपीएल 2025 का 32 मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है. हालांकि, इस मैच में राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. यह रिकॉर्ड उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में बनाया.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 16 April 2025 11:45 PM IST

Sandeep Sharma 11 Balls Over: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ असामान्य घटनाएं देखने को मिलीं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अंपायर ने चेतावनी दी, जब वे जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी के दौरान विकेटकीपिंग करते समय बहुत पीछे खड़े थे. इसके अलावा, तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने अंतिम ओवर में 11 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने 19 रन दिए, जिससे दिल्ली की पारी को गति मिली.

दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 188 रन बनाए. अभिषेक पोरेल ने 49, केएल राहुल ने 38 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 34 रन बनाए. वहीं, राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट चटकाए.

संदीप शर्मा ने फेंका 11 गेंदों का ओवर

संदीप शर्मा ने अपने पहले तीन ओवर में सिर्फ 14 रन दिए थे. हालांकि, अपने आखिरी ओवर में उन्होंने 11 गेंदों का ओवर फेंका, जिसमें 4 वाइड और एक नौ बॉल शामिल है. इस ओवर में उन्होंने 19 रन दिए. इसके साथ ही, वे 11 गेंदों का ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए.

11 गेंदों का ओवर फेंकने वाले गेंदबाज

  • मोहम्मद सिराज बनाम मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु, 2023
  • तुषार देशपांडे बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई, 2023
  • शार्दुल ठाकुर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2025
  • संदीप शर्मा बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2025

प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है दिल्ली

बता दें कि  दिल्ली कैपिटल्स इस समय 5 मैचों में 4 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स 6 मैचों में 2 जीत के साथ आठवें नंबर पर है. ऐसे में उसकी कोशिश दिल्ली को हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी. दोनों टीमों के बीच मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Similar News