विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चीफ सिलेक्टर ने उठाए सवाल, कह दी खरी-खरी?
Virat Kohli: अगले महीने शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी, और प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली इस चुनौती का सामना करते हुए अपने पुराने अंदाज में वापसी करेंगे.;
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के अनुभवी पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म पर गहरी चिंता व्यक्त की है, खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले. उनका कहना है कि कोहली ने हाल के टेस्ट मैचों में अपनी आक्रामकता और प्रदर्शन में उस स्तर का योगदान नहीं दिया है, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है. उन्होंने खास तौर पर हालिया भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में कोहली की धीमी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाए हैं, जहां कोहली केवल 88 रन बना सके. टीम को भी इस सीरीज में 0-2 की करारी हार का सामना करना पड़ा है.
प्रसाद ने स्टार स्पोर्ट्स के 'फॉलो द ब्लूज' कार्यक्रम में विराट कोहली के 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय कोहली और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था. प्रसाद के अनुसार, "2018 में विराट की आक्रामकता और पुजारा की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का अद्भुत मिश्रण था, जो अब भारतीय टीम में मिस हो रहा है." उस सीरीज में कोहली ने 40.28 की औसत से 282 रन बनाए थे, जबकि पुजारा ने 74.42 की औसत से 521 रन बनाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया था. इस सीरीज के बाद से पुजारा टीम से बाहर हैं, जो बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता लाने में हमेशा सहायक रहे हैं.
कोहली की फॉर्म पर उठाए सवाल
प्रसाद ने आगे कहा कि विराट कोहली की फॉर्म भारतीय टीम के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय है, विशेषकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और उसके पॉइंट सिस्टम को ध्यान में रखते हुए. उनके अनुसार, कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन टीम की सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा. उन्होंने यह भी कहा, "विराट कोहली बड़ी टीमों के खिलाफ और महत्वपूर्ण मौकों पर अक्सर शानदार प्रदर्शन करते हैं. इस बार भी उनसे उम्मीदें वही हैं कि वे बड़े मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे."
एमएसके प्रसाद का मानना है कि विराट का संघर्ष सिर्फ उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरी टीम के मनोबल पर भी असर डालता है. उनका कहना है कि विराट की आक्रामक शैली टीम को प्रेरित करती है, और उनके प्रदर्शन में गिरावट निश्चित ही चिंताजनक है.