किस्मत हो तो स्टीव स्मिथ जैसी... स्टंप से लगी गेंद, फिर भी नहीं गिरी बेल

स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 79 रन की पारी खेली. हालांकि, 14वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर वे आउट होने से बाल-बाल बचे. इस दौरान अक्षर की गेंद स्टंप्स से टकराई तो थी, लेकिन बेल नहीं गिरी. इस नजारे को देखकर अक्षर और स्मिथ, दोनों हैरान रह गए.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 March 2025 5:37 PM IST

Steven Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रहा है. कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों पर 73 रन बनाए. हालांकि, मैच के दौरान स्मिथ एक बार आउट होने से बाल-बाल बचे.

दरअसल, 14वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद को स्टीव स्मिथ ने डिफेंड करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे से टकराकर उनके पैड पर लगी. फिर स्टंप से जा टकराई. हालांकि, इसके बावजूद बेल नहीं गिरी. स्मिथ भी इस नजारे को देखकर हैरान रह गए. वे स्टंप और गेंद को देखते रह गए.

अक्षर पटेल को भी नहीं हुआ यकीन

अक्षर पटेल भी इस नजारे को देख हैरान थे. उन्हें अपनी बदकिस्मती पर यकीन नहीं हो रहा था. अपनी इस पारी के दौरान स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से आईसीसी नॉक आउट मैचों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 12 पारियों में छठा अर्धशतक लगाया.

वाटसन ने लगाए 4 अर्धशतक

स्मिथ के बाद दूसरे नंबर पर शेन वाटसन हैं. उन्होंने 13 पारियों में 4 अर्धशतक लगाए. वहीं रिकी पोंटिंग ने 18 पारियों में 4, ट्रेविस हेड ने 5 पारियों में 3 और एडम गिलक्रिस्ट ने 13 पारियों में 3 अर्धशतक लगाए.

वनडे नॉकआउट टूर्नामेंट में लगाया चौथा अर्धशतक

स्मिथ ने अपनी 79 रनों की पारी के दौरान आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में चौथा अर्धशतक लगाया. इसके पहले उन्होंने, 2023 वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 65 और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 56 रन बनाए थे. सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 105 रन बनाए.

  • 65 बनाम  पाकिस्तान, एडिलेड, CWC 2015 क्वार्टर फाइनल
  • 105 बनाम भारत, सिडनी, CWC 2015 सेमीफाइनल
  • 56* बनाम न्यूजीलैंड, मेलबर्न, CWC 2015 फाइनल
  • 85 बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, CWC 2019 सेमीफाइनल
  • 30 बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता, CWC 2023 सेमीफाइनल
  • 4 बनाम भारत, अहमदबाद, CWC 2023 फाइनल
  • 79 बनाम भारत, दुबई, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल

शमी का पांचवीं बार शिकार बने स्मिथ

स्मिथ, शमी का पांचवीं बार शिकार बने हैं. अब तक शमी ने 122 गेंदें स्मिथ को फेंकी है, जिसमें उन्होंने 100.81 की स्ट्राइक रेट और 24.60 की औसत के साथ 123 रन बनाए.Steve Smith was lucky, the ball hit the stumps, but the bails remained intact

Similar News