'ब्लैक मैजिक' से जीता भारत, 22 पंडितों ने किया जादू-टोना.. हारने के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने किया अजब दावा
भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में 23 फरवरी को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि भारत ब्लैक मैजिक से जीता है. उसके 22 पंडितों ने दुबई स्टेडियम में जादू-टोना किया था. यही वजह थी कि भारत पाकिस्तान नहीं आना चाहता था, क्योंकि उसे पता कि उसके साथ पंडित पाकिस्तान नहीं जा सकते हैं.;
Champions Trophy India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि भारत के साथ दुबई में 22 पंडित गए हुए थे, जिन्होंने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जादू टोना किया. यही वजह है कि भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया.
दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया पैनल भारत से मिली हार पर चर्चा कर रहा था. इसी दौरान एक पैनलिस्ट ने कहा कि भारत ब्लैक मैजिक या काला जादू किया. उन्होंने कहा कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने इसीलिए पाकिस्तान नहीं आया, क्योंकि उसके साथ पंडित यहां नहीं आ पाते, उनका जादू-टोना यहां नहीं चलता. इस वजह से वे दुबई गए.
'भारत ने अपने 22 पंडित दुबई स्टेडियम में उतार दिए'
पैनलिस्ट ने कहा, अंदर की खबर है. भारत ने अपने 22 पंडित दुबई स्टेडियम में उतार दिए थे. यानी हर प्लेयर पर 2-2 पंडित. वे जादू-टोना कर रहे थे, जिससे पाकिस्तानी प्लेयर डिस्ट्रैक्ट हो रहे थे. यही वजह थी कि इंडिया पाकिस्तान नहीं आना चाहता था, क्योंकि उन्हें पता था कि उनके साथ उनके पंडित यहां नहीं आ पाएंगे. पाकिस्तान ऐसा होने भी नहीं देता. हमारे नूरी भी यहां पर होंगे. इस वजह से उनका जादू नहीं चल पाता. अब उनके पंडित ऐसा जादू कर रहे हैं कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को खेलने में मुश्किलें आती हैं.
'मैच शुरू होने से पहले 7 पंडितों को पिच पर उतारा'
पैनलिस्ट ने कहा कि भारत ने मैच शुरू होने से पहले अपने 7 पंडितों को पिच पर उतारे थे, जहां उन्होंने जादू टोना किया था. उन्होंने यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या का गेंद को फूंकना भी इसी ब्लैक मैजिक का हिस्सा था.
2 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को GaurangBhardw1 नाम के यूजर ने X पर शेयर किया. इस पोस्ट के वायरल होते ही इसे 244.4K यानी 2 लाख 44 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि 1600 से ज्यादा लोगों ने इसे रिपोस्ट किया है. वहीं, 5 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
'पाकिस्तानी एंकर अव्वल दर्जे के मूर्ख हैं'
वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा कि पाकिस्तानी एंकर अव्वल दर्जे के मूर्ख हैं. वे भारत की ताकत को स्वीकार कर रहे हैं. दूसरे ने कहा- अब मुझे समझ में आया कि पाकिस्तान क्यों दिवालिया हो गया. इस मानसिकता के साथ वे काफी विकास नहीं कर सकते.
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
बता दें कि विराट कोहली के शानदार नाबाद सेंचुरी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन पर सिमट गई, जिसके बाद भारतीय टीम ने 43वें ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगाते हुए 56 रन बनाए. भारत इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गया, जबकि पाकिस्तान बाहर हो गया.