न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, क्या एक साथ तोड़ डालेंगे 4 बड़े रिकॉर्ड?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रहा है. इस मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. वे एक साथ 4 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं. आइए, इनके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं...;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 9 March 2025 4:52 PM IST

Virat Kohli Records: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करने के करीब हैं. वे इस मैच में 4 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. इसके साथ ही, वे श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा को भी पीछे छोड़ देंगे. आइए, जानते हैं कि कोहली कौन से 4 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं..

1- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन

कोहली ने अब तक 17 मैचों में 746 रन बनाए हैं. उन्हें वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के 791 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 46 रन की जरूरत है. इससे वे चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. उनके अलावा, महेला जयवर्धने ने 22 मैचों में 742, शिखर धवन ने 10 मैचों में 701 और कुमार संगकारा ने 22 मैचों में 683 रन बनाए हैं.

2- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोहली ने 217 रन बनाए हैं, वे इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने अब तक सबसे ज्यादा 263 रन बनाए हैं. कोहली को रविंद्र को पीछे छोड़ने के लिए केवल 47 रन की जरूरत है, जिससे वे इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

3- वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन

कोहली ने 301 वनडे मैचों में 14,180 रन बनाए हैं. उन्हें श्रीलंका के कुमार संगकारा (14,234 रन) को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए 55 रन की जरूरत है. पहले नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 18,426 रन बनाए हैं.

4- न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ सातवां वनडे शतक बनाने का मौका है, जिससे वे किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इन उपलब्धियों को हासिल करने के लिए कोहली को आज के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करना होगा. 

Similar News