न्यूजीलैंड से आज हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत, क्या रोहित शर्मा खेलेंगे? ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप चरण का आखिरी मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर दोनों टीमों की कोशिश प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर रहने की होगी. यह मैच दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. भारत इस मैच को जीतकर 2000 में मिली हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. आइए, जानते हैं कि कैसी रहेगी दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11...;
Champions Trophy Ind Vs NZ Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में लीग चरण का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैं. ऐसे में मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली हैं. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर रहना चाहेंगी.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने पिछले साल भारतीय क्रिकेट को लेकर एक दिलचस्प टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि यहां जितनी प्रतिभा है, उसे देखकर मुझे बहुत जलन होती है. यह बयान उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट प्रतिभा और संसाधनों की तुलना करते हुए दिया था. हालांकि, जब उन्हें यह याद दिलाया गया कि न्यूजीलैंड फिर भी आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत को हराने में सफल रहता है, तो उन्होंने हंसते हुए इसे टाल दिया.
आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का है दबदबा
बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में से न्यूजीलैंड ने 10 में जीत दर्ज की है, जिसमें 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना भी शामिल है. वहीं, भारत को केवल 5 में जीत मिल सकी. 2000 में दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का एकमात्र मुकाबला खेला गया, लेकिन इसमे भी जीत न्यूजीलैंड के हाथ लगी. ऐसे में न्यूजीलैंड से आज भारत हिसाब बराबर करने उतरेगा.
दबाव से मुक्त होकर खेलता है न्यूजीलैंड
भारत की तुलना में न्यूजीलैंड के पास क्रिकेट संसाधन सीमित हैं, लेकिन फिर भी वे मजबूत टीमों को हराने में सफल रहते हैं. इसकी बड़ी वजह यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी दबावमुक्त होकर खेलते हैं. भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने भी कहा, "हां, मैं झूठ नहीं बोलूंगा. भारतीय खिलाड़ियों पर लगातार अपनी जगह बनाए रखने का दबाव रहता है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इस दबाव से मुक्त होकर खेलते हैं."
पिछले मुकाबले में भारत को मिली थी जीत
भारत ने आखिरी पांच वनडे मैचों में न्यूजीलैंड को जीत के लिए तरसा दिया है. दोनों टीमों का आखिरी बार आमना-सामना 2023 के वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में हुआ था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी. उस मैच में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
क्या भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव?
भारत इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. कप्तान रोहित शर्मा हल्की हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि उन्होंने शुक्रवार को नेट्स में लंबा अभ्यास किया. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को भी इस मैच से रेस्ट दिया जा सकता है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती खेल सकते हैं.
केएल राहुल ने कहा, "हमने पहले भी ऐसे मौके देखे हैं, जहां बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमाने की इच्छा होती है, लेकिन यह चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला है. इसलिए यह होगा या नहीं, कहना मुश्किल है."
IND Vs NZ Match कब और कहां खेला जाएगा?1
IND Vs NZ Match 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है. हालांकि, टीम इंडिया लक्ष्य का भी पीछा कर सकती है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती .
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के .