बुमराह की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, क्या जरूरत से ज्यादा काम का बोझ डाल दिया गया?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. उसके स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह दूसरे सेशन में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या है. उन्हे स्कैन के लिए ले जाया गया है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं उन पर काम का ज्यादा बोझ तो नहीं डाल दिया गया है...;

( Image Source:  X )

Jasprit Bumrah's Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी दूसरे दिन टी ब्रेक के ठीक पहले 181 रनों पर सिमट गई. हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया की टेंशन तब बढ़ गई, जब स्टार गेंदबाज व मैच में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए और फीजियो के साथ मैदान के बाहर चले गए.

बुमराह ने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए थे. चोटिल होने के बाद वे स्टेडियम से बाहर चले गए हैं. उन्होंने आज मार्नस लाबुशेन का बेशकीमती विकेट लिया था, जबकि कल उन्होंने मैच की अंतिम गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट किया था.


क्या काम का ज्यादा बोझ पड़ रहा है?

बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 151.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 908 गेंदें फेंकी है. इस दौरान उन्होंने 32 विकेट लिए हैं. उनका इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 76 रन देकर 6 विकेट है. वे टीम के कप्तान हैं. इसके साथ ही बल्ले से भी उन्होंने पहली पारी में शानदार योगदान दिया.


बुमराह का इस सीरीज में औसत 13.06 और इकॉनमी 2.77 है. अगर बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने सीरीज में रोहित शर्मा से भी ज्यादा 42 रन बनाए हैं. रोहित ने 31 रन बनाए हैं. उनसे ज्यादा बुमराह के विकेट हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बुमराह पर जरूरत से ज्यादा काम को बोझ तो नहीं डाल दिया गया है.

बुमराह की चोट कितनी गंभीर?

बताया जाता है कि बुमराह को साइड स्ट्रेन की शिकायत है. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है. उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे है. हालांकि, वे बाद में स्टेडियम में वापस आ गए.



पर्थ टेस्ट में बुमराह की कप्तानी में मिली जीत

रोहित शर्मा सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. वे अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते भारत में थे. उनकी जगह बुमराह ने पर्थ में खेले गए टेस्ट में कप्तानी की और टीम को 295 रनों से जीत दिलाई.

Similar News