IND vs AUS: पर्थ में होने वाला पहला टेस्ट मैच कहां देखें, जानें मैच से जुड़ी जरूरी अपडेट

Border Gavaskar Trophy IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट से सीरीज का आगाज होने जा रहा है. रोमांचक मुकाबले की उम्मीद में फैंस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस टेस्ट मैच से जुड़े हर अपडेट पर नजर बनाए रखें और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए लाइव एक्शन का आनंद लें.;

Border Gavaskar Trophy IND vs AUS

Border Gavaskar Trophy IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में शुरू होने वाला है. यह टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत आयोजित किया जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सीरीज खासा रोमांचक रहने वाली है. भारतीय दर्शकों को इस सीरीज का लुत्फ उठाने के लिए थोड़ा अलग समय पर मैच देखने की तैयारी करनी होगी. खासकर पर्थ टेस्ट के दौरान भारतीय समयानुसार सुबह जल्दी मैच शुरू होगा, जिससे कुछ दर्शकों को अलार्म लगाकर जागना पड़ सकता है.

मैच का समय भारतीय दर्शकों के लिए

पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे होगी. मैच से पहले टॉस 7:20 बजे होगा. पहला सत्र सुबह 7:50 से 9:50 तक चलेगा, जिसके बाद लंच ब्रेक होगा. लंच के बाद दूसरा सत्र 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे समाप्त होगा. टी ब्रेक के बाद आखिरी सत्र दोपहर 12:50 बजे से 2:50 बजे तक चलेगा. पर्थ टेस्ट का समय भारतीय दर्शकों के लिए आसानी से मैनेज किया जा सकता है, हालांकि बाद के मैचों के लिए थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करना पड़ सकता है.

लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण

भारतीय दर्शक पर्थ टेस्ट और पूरी सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. मैच का सीधा प्रसारण कुछ टीवी चैनलों पर भी उपलब्ध हो सकता है. फैंस इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए घर बैठे लाइव एक्शन का आनंद ले सकते हैं.

रोहित शर्मा पहले टेस्ट में अनुपलब्ध

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. व्यक्तिगत कारणों से रोहित इस मुकाबले से बाहर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह 24 नवंबर तक टीम से जुड़ सकते हैं और दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. उनकी अनुपस्थिति में भारतीय टीम के उप-कप्तान अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम का नेतृत्व करेंगे.

पिच रिपोर्ट और संभावनाएं

पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां हरी घास की मौजूदगी के कारण पहले दो दिनों में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. हालांकि, आखिरी दो दिनों में पिच पर स्पिन गेंदबाजों का भी प्रभाव देखने को मिल सकता है. पिच के स्वभाव को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाह सकती है, लेकिन शुरुआती सत्र में बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा.

Similar News